कुल पेज दृश्य

2106764

30 जुलाई 2015

मूंगफली दाने का निर्यात मूल्य में बढ़ा, मात्रा में घटा


आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2015-16 के पहले दो महीनों अप्रैल-मई में मूंगफली दाने के निर्यात में जहां मूल्य के हिसाब से बढ़ोतरी हुई है, वहीं मात्रा में इसके निर्यात में कमी आई है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार अप्रैल-मई में मूल्य के हिसाब से मूंगफली दाने के निर्यात में 10.51 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल 675.09 करोड़ रुपये मूल्य का निर्यात हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 610.86 करोड़ रुपये का हुआ था।
एपीडा के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2015-16 के पहले दो महीनों अप्रैल-मई में मूंगफली दाने का निर्यात मात्रा के हिसाब से घटकर 89,023 टन का ही हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 1,03,728 टन का हुआ था।......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: