16 अप्रैल 2014
खाद्य तेलों के आयात में छह फीसदी की गिरावट
नई दिल्ली... मार्च में खाद्य तेल और अखाद्य तेल समेत सभी तरह वनस्पति तेलों का आयात 6 फीसदी घटकर 8.35 लाख टन रह गया।
सॉल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार पाम तेल के आयात में कमी आने से गिरावट दर्ज की गई है। पिछले साल समान माह में 8.89 लाख टन तेलों का आयात किया गया था। देश में करीब 170-180 लाख टन खाद्य तेलों की खपत होती है। इसमें से 60 फीसदी आयात करना होता है। इसमें से 80 फीसदी पाम तेल का आयात किया जाता है।
एसोसिएशन के अनुसार पिछले महीनों में क्रूड पाम ऑयल के बजाय क्रूड सॉफ्ट ऑयल्स का ज्यादा आयात किया था। मार्च में पाम तेल का आयात 23 फीसदी घटकर 5.45 लाख टन रह गया। पिछले साल समान अवधि में 7.08 लाख टन पाम तेल का आयात किया गया था। सभी तरह के पाम तेलों में क्रूड पाम तेल का आयात 5.58 लाख टन से 24 फीसदी घटकर 4.24 लाख टन रह गया। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें