23 अप्रैल 2014
इस साल सामान्य से कम हो सकती है बारिश
इस साल देश में सामान्य से कम बारिश हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय मौसम विभाग ने दुनिया की दूसरी एजेंसियों के अनुमान पर सहमति जता दी है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक जून में मॉनसून के आगमन में कुछ देरी हो सकती है। इस वजह से पूरे मॉनसून सीजन में सामान्य से कम बारिश होने की आशंका है।
हालांकि मौसम विभाग के सूत्रों का ये भी कहना है कि जुलाई के दौरान देश में अच्छी बारिश होने की संभावना दिख रही है। लेकिन फिर अगस्त और सितंबर के दौरान मॉनसून कमजोर पड़ सकता है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने अभी तक आधिकारिक तौर पर अनुमान जारी नहीं किया है। माना ये जा रहा है कि अगले हफ्ते तक भारतीय मौसम विभाग का पहला अनुमान जारी हो सकता है।
मई के बाद सोयाबीन, कपास और ग्वार की बुआई शुरू होती है लेकिन अगर मॉनसून में देरी होती है तो इन फसलों पर असर दिख सकता है। वहीं इस खबर के बाद वायदा बाजार में जीरे का भाव करीब 2 फीसदी उछलकर 10,500 रुपये के करीब पहुंच गया है। साथ ही एनसीडीईएक्स पर हल्दी 0.5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 7,020 रुपये पर पहुंच गई है।
एक्सपोर्ट डिमांड अच्छी होने की वजह से जीरे को सपोर्ट मिल रहा है। गुजरात में बिन मौसम बरसात की वजह से भी जीरा के भाव को सहारा मिला है। हालांकि बाजार में जीरे की आवक अच्छी है, साथ उत्पादन भी ज्यादा होने का अनुमान है।
एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ 4,530 रुपये पर कारोबार कर रहा है। कैस्टर सीड 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 4,015 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एनसीडीईएक्स पर चीनी का भाव 0.5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 3,200 रुपये के करीब पहुंच गया है।
आनंद राठी कमोडिटीज की निवेश सलाह
हल्दी एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 6950, स्टॉपलॉस - 6900 और लक्ष्य - 7050
जीरा एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 10350, स्टॉपलॉस - 10200 और लक्ष्य - 10525
कैस्टर सीड एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : बेचें - 4000, स्टॉपलॉस - 4050 और लक्ष्य - 3930
सोयाबीन एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 4480, स्टॉपलॉस - 4440 और लक्ष्य - 4535
चीनी एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : बेचें - 3200, स्टॉपलॉस - 3225 और लक्ष्य - 3160
निर्मल बंग कमोडिटीज की निवेश सलाह
जीरा एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 10400, स्टॉपलॉस - 10100 और लक्ष्य - 10750 (Hindi Moneycantorl)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें