19 अप्रैल 2014
खराब मौसम से किसान के साथ सरकार भी चिंतित
आरएस राणा : नई दिल्ली... | Apr 19, 2014, 00:03AM IS
आशंका : खाद्यान्न के रिकॉर्ड उत्पादन अनुमान में भी इस वजह से आ सकती है गिरावट
26.32 करोड़ टन खाद्यान्न उत्पादन का अनुमान है इस बार
25.71करोड़ टन खाद्यान्न का उत्पादन हुआ था 2012-13 में
956 लाख टन गेहूं उत्पादन का अनुमान है इस बार देश में
925 लाख टन गेहूं का उत्पादन हुआ था वर्ष २०१२-१३ में
बे-मौसम बारिश के साथ ही आंधी ने किसानों के साथ-साथ सरकार की पेशानी भी बढ़ा दी है। बार-बार खराब होते मौसम से जहां खाद्यान्न के रिकॉर्ड उत्पादन अनुमान 26.32 करोड़ टन में भी कमी आने की आशंका पैदा हो गई है।
खराब मौसम से गेहूं और आम की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान होने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण बार-बार मौसम खराब हो रहा है तथा शनिवार तक बारिश के साथ ही बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आंधी की वजह कहीं हवा का दबाव कम तो कहीं ज्यादा होना है।
खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बारिश से मंडियों में रखे गेहूं की क्वालिटी प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है। गेहूं की सरकारी खरीद में भी खराब मौसम के कारण तेजी नहीं आ रही है। चालू रबी विपणन सीजन में अभी तक 40 लाख टन गेहूं की ही न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद हो पाई है।
प्रमुख उत्पादक राज्यों हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में गेहूं की कटाई के लिए तैयार है लेकिन आंधी के साथ ही बारिश होने से जहां कटाई बाधित हो रही है, वहीं कटाई हो चुकी फसल की थ्रेसिंग भी नहीं हो पा रही है। सोनीपत जिले के कुमासपुर गांव के किसान कृष्ण आंतिल ने बताया कि उनकी 4 एकड़ में गेहूं की फसल कट चुकी है, लेकिन पिछले दो दिनों से रुक-रुक हो रही बारिश से थ्रेसिंग नहीं हो पा रही है।
पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पिछले दो-तीन दिनों में बारिश हुई है साथ ही हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश से अचानक मौसम में ठंड लौट आई है। बुधवार और शुक्रवार को सुबह-सुबह पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ आंधी चलने से गेहूं की खड़ी फसल खेतों में बिछ गई है, जबकि मंडियों में पड़ा लाखों क्विंटल गेहूं भीग गया है।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के किसान जितेंद्र मलिक ने बताया कि पिछले दो दिनों से बारिश के साथ ही आंधी से गेहूं के साथ ही आम की फसल को नुकसान हुआ है। आंधी से आम की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।
कृषि मंत्रालय ने दूसरे आरंभिक अनुमान में वर्ष 2013-14 में देश में खाद्यान्न का रिकार्ड उत्पादन 26.32 करोड़ टन होने का अनुमान है, जबकि वर्ष 2012-13 में 25.71 करोड़ टन खाद्यान्न का उत्पादन हुआ था। मंत्रालय ने चालू रबी में गेहूं के रिकॉर्ड उत्पादन अनुमान 956 लाख टन होने का अनुमान लगाया है, जबकि वर्ष 2012-13 में 925 लाख टन गेहूं का उत्पादन हुआ था। (Business Bhaskar......R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें