04 अप्रैल 2014
चाय बोर्ड गुणवत्ता मुद्दे के सख्त अनुपालन के पक्ष में
चाय बोर्ड ने उत्पादकों को चेताया है कि वे कड़ाई से गुणवत्ता मानदंडों का अनुपालन करें अन्यथा उसे निगरानीकर्ता की भूमिका अपनानी होगी। चाय बोर्ड के अध्यक्ष सिद्धार्थ ने कहा, ै चाय उद्योग के नियामक के बतौर चाय बोर्ड की एक नीतिगत भूमिका है। लेकिन हम इसको लेकर खुश नहीं हैं। चाय उद्योग को सख्ती से गुणवत्ता मानदंडों का अनुपालन करना चाहिए जिसके विफल होने पर हमें नियामक के रूप में काम करना होगा विशेषकर तब जब निर्यात का मामला हो।'
भारतीय चाय संघ (आईटीए) और ट्रस्टी द्वारा आयोजित एक सेमिनार में बोलते हुए उन्होंने कहा कि चाय बोर्ड अपनी प्रकृति में अधिक सक्रिय होगा। उन्होंने कहा कि उत्पादन, प्रसंस्करण, विपणन तथा शोध एवं विकास से संबंधित कुछ समस्याएं हैं। सिद्धार्थ ने कहा कि चाय उद्योग को इन मुद्दों से निपटना होगा और टिकाऊपन के लिए प्रारूप तैयार करना होगा। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें