16 अप्रैल 2014
उर्वरक सब्सिडी बकाया 30,000 करोड़ रुपये
उर्वरक सब्सिडी का बकाया वित्त वर्ष 2013-14 के अंत तक 30,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। यह लगभग इससे पिछले साल के बराबर है। यह बकाया वर्ष 2012-13 के अंत में करीब 30,000 करोड रुपये थी जिसमें वर्ष 2011-12 का 22,000 करोड़ रुपये की बकाया राशि भी शामिल है। सूत्रों ने कहा, 'वित्त वर्ष 2013-14 तक उर्वरक सब्सिडी का करीब 30,000 करोड़ रुपये के बकाए को चालू वित्त वर्ष में भी समायोजित किया जाएगा।'
सूत्रों ने कहा कि वर्ष 2013-14 के अंत का सब्सिडी बकाया अपने पिछले वर्ष के स्तर के समान ही रहा जिसका मुख्य कारण वर्ष 2013-14 में यूरिया आयात में 12 प्रतिशत की गिरावट है जो घटकर वर्ष 2013-14 में 70.8 लाख टन रह गया। वर्ष 2012-13 में देश ने 80.4 लाख टन यूरिया का आयात किया था। (BS HIndi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें