05 अप्रैल 2014
नए सीजन में गेहूं खरीद के लिए निर्यातक, फ्लोर मिलें आक्रामक
शुरूआत : निर्यातकों ने 1.50 लाख और फ्लोर मिलों ने 50 हजार टन के सौदे किए
1640-1680 रुपये पर कांडला व गांधीनगर पोर्ट पहुंच खरीद सौदे हुए
1630-1640 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर नए सौदे कर रहे हैं निर्यातक
1800-1850 रुपये के भाव पर दक्षिण भारत की फ्लोर मिलों ने किए सौदे
भाव में मजबूती
मंडियों में गेहूं की आवक बढऩे पर भी भाव में ज्यादा गिरावट नहीं
इस साल गेहूं के दाम एमएसपी से नीचे जाने की उम्मीद नहीं
उत्तर प्रदेश, गुजरात व राजस्थान की मंडियों से गेहूं की खरीद
निर्यातकों के साथ ही दक्षिण भारत की फ्लोर मिलों ने गेहूं की खरीद शुरू कर दी है। निर्यातकों ने उत्तर प्रदेश और गुजरात से लगभग 1.50 लाख टन गेहूं के निर्यात सौदे अप्रैल डिलीवरी के लिए हैं, जबकि दक्षिण भारत की फ्लोर मिलें उत्तर प्रदेश और राजस्थान से करीब 50,000 टन गेहूं की खरीद कर चुकी हैं। ऐसे में दैनिक आवक बढऩे के बावजूद गेहूं की मौजूदा कीमतों में ज्यादा गिरावट की संभावना नहीं है।
प्रवीन कॉमर्शियल कंपनी के प्रबंधक नवीन गुप्ता ने बताया कि निर्यातक कंपनियों ने गेहूं निर्यात के लिए अप्रैल डिलीवरी के अगाऊ सौदे कर रखे थे। एलडी ओवरसीज, आईटीसी और कारगिल कंपनियां मार्च महीने में ही करीब 1.50 लाख टन गेहूं की खरीद का चुकी हैं।
उत्तर प्रदेश और गुजरात से इन कंपनियों ने 1,640-1,680 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर कांडला और गांधीनगर बंदरगाह पहुंच के गेहूं के सौदे अप्रैल डिलीवरी के लिए किए हैं। उत्तर प्रदेश में गेहूं की दैनिक आवकों में हुई बढ़ोतरी को देखते हुए कंपनियों ने भाव घटाकर बंदरगाह पहुंच 1,630-1,640 रुपये प्रति क्विंटल की दर से कर दिए हैं।
दक्षिण भारत की फ्लोर मिलों ने भी करीब 10 रैक (50,000 टन) गेहूं के सौदे उत्तर प्रदेश और राजस्थान से किए हैं। बंगलुरू पहुंच गेहूं के सौदे 1,800 से 1,850 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किए जा रहे हैं।
श्रीबालाजी फूड प्रोडेक्टस कंपनी के प्रबंधक संदीप बंसल ने बताया कि उत्तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं की दैनिक आवक बढ़कर 50,000 से 60,000 क्विंटल हो गई है।
निर्यातकों और फ्लोर मिलों द्वारा उत्पादक मंडियों से 1,400 से 1,450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद की जा रही है। हालांकि नई फसल में 8 से 10 फीसदी की नमी आ रही है। दिल्ली में गेहूं की कीमतें घटकर शुक्रवार को 1,550 रुपये प्रति क्विंटल रह गई।
गेहूं की निर्यातक कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विश्व बाजार में गेहूं के दाम 270 से 280 डॉलर प्रति टन चल रहे हैं। रूस और यूक्रेन में गेहूं की नई फसल की आवक जून महीने में बनेगी जबकि ऑस्ट्रेलिया में गेहूं की नई फसल की आवक अक्टूबर महीने में बनेगी।
ऐसे में विश्व बाजार में गेहूं की कीमतें मई-जून में भी 270-280 डॉलर प्रति टन बनी रहने की संभावना है जबकि केंद्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) 260 डॉलर प्रति टन तय किया हुआ है।
ऐसे आगामी दो-तीन महीनों में निर्यात सौदे बराबर होने का अनुमान है। हालांकि मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान सरकार ने गेहूं किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 1,400 रुपये प्रति क्विंटल पर अलग से 150 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने की घोषणा की है। (Business Bhaskar....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें