02 जुलाई 2013
FDI पर वित्त मंत्री की दो टूक, इसी महीने के तीसरे हफ्ते में होगा फैसला
नई दिल्ली : वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) सीमा बढ़ाने के बारे में केंद्रीय मंत्रिमंडल इस महीने के तीसरे सप्ताह में फैसला करेगा। औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) वित्त मंत्रालय के रक्षा, दूरसंचार और बहु-ब्रांड खुदरा कारोबार में एफडीआई सीमा में बदलाव के प्रस्ताव पर विभिन्न मंत्रालयों से परामर्श कर रहा है।
उन्होंने कहा डीआईपीपी हर मंत्रालय से बात कर रहा है और लिखित में अपना जवाब देने के लिए कह रहा है। उन्होंने मुझसे कहा कि वे मंत्रिमंडल के समक्ष एक नोट पेश करेंगे। उम्मीद है कि दूसरे सप्ताह में यह मंत्रिमंडल को भेजा जाएगा और हम इस बारे में तीसरे सप्ताह में फैसला कर सकते हैं।
चिदंबरम ने यह भी कहा कि उन्होंने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा से मुलाकात की और मंत्रिमंडल के सामने पेश किए जाने वाले कुछ दस्तावेजों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा, हमने समयसीमा तय की है। ये दस्तावेज जुलाई के दूसरे और तीसरे सप्ताह में मंत्रिमंडल के सामने पेश किया जाएगा। भारत को बेहतर निवेश गंतव्य के तौर पर पेश करने के लिए वित्त मंत्रालय ने 18 जून को रक्षा, बहु-ब्रांड खुदरा कारोबार और दूरसंचार समेत सभी क्षेत्रों में एफडीआई की सीमा बढ़ाने का समर्थन किया है।
एफडीआई की 26 प्रतिशत सीमा को खत्म करने की सिफारिश करते हुए आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम ने कहा कि लगभग सभी क्षेत्रों में एफडीआई की सीमा बढ़ाकर 49 प्रतिशत कर दी जानी चाहिए। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें