16 जुलाई 2013
एनएसईएल पर हो सकती है कार्रवाई
उपभोक्ता मामलों के मंत्री के वी थॉमस ने कहा है कि जिंसों के वायदा अनुबंध की पेशकश करते समय कुछ नियमों का उल्लंघन करने के मामले में जिंस बाजार नियामक वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) जल्द ही नैशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) के खिलाफ आदेश जारी करेगा। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने एफएमसी को एनएसईएल के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।
एक्सचेंज का परिचालन करने के लिए सरकार द्वारा तय कुछ शर्तों का उल्लंघन पाए जाने के बाद पिछले साल मंत्रालय ने फाइनेंशियल टेक्नोलाजीज प्रवर्तित एनएसईएल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। थामस ने बताया, 'मंत्रालय ने एक निर्देश जारी किया है कि एनएसईएल को कानून का सख्ती से पालन करना चाहिए। जहां भी एक्सचेंज ने नियमों का उल्लंघन किया है, एफएमसी उसकी जांच करेगा और उचित कार्रवाई करेगा।' (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें