30 जुलाई 2013
सोने के आयात पर सख्ती बनी रहेगी
केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सोने के आयात में जून में कमी के बाद जुलाई में एक बार फिर तेजी दर्ज की गई है जिसे ध्यान में रखते हुए इसके आयात पर प्रतिबंध बरकरार रहेगा। चिदंबरम ने यहां दैनिक दिव्य भास्कर के एक समारोह में कहा, 'जून में आयात कम था लेकिन जुलाई में इसमें तेजी आई। जुलाई में आयात बढ़ा, इसलिए आयात पर नियंत्रण के उपाय जारी रहेंगे।Ó
अप्रैल में 141 टन सोने का आयात हुआ और मई में यह बढ़कर 162 टन हो गया। उन्होंने सरकार और रिजर्व बैंक की सोने के आयात पर नियंत्रण पर लगाम लगाने की पहल को उचित ठहराते हुए कहा, 'दो महीने में करीब 303 टन सोने का आयात हुआ। यदि हम इसे छह से गुणा करें तो चालू वित्त वर्ष में 1,800 टन सोने का आयात होगा। इस लिहाज से 1,800 टन सोने के आयात के लिए पैसे कहां से आएंगे।Ó
सरकार ने सोने पर सीमा-शुल्क बढ़ाकर आठ प्रतिशत कर दिया वहीं रिजर्व बैंक ने सोने के आयात और वित्त पोषण पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए। मंत्री ने कहा कि भारत ने 2012-13 में 845 टन सोने का आयात किया जिसके लिए देश को 50 अरब डॉलर (तीन लाख करोड़ रुपये) की विदेशी मुद्रा का भुगतान करना पड़ा।
उन्होंने स्वीकार किया कि लोगों को सोना नहीं खरीदने के लिए राजी करना मुश्किल है। चिदंबरम ने कहा, 'मैं उनसे सिर्फ यही कह रहा हूं कि सोने की खरीद कम की जाए। यदि वे 20 ग्राम खरीद रहे हों तो मेरी गुजारिश है कि वे 10 ग्राम खरीदें।Ó
कीमतों में आई तेजी
सोने ने आज एक बार फिर से शानदार बढ़त हासिल की। मुंबई के जवेरी बाजार में सोना 6 सप्ताह के ऊंचे स्तर (28,000 रुपये प्रति 10 ग्राम) के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर 28025 के आंकड़े पर पहुंच गया।
हालांकि रुपये में गिरावट की वजह से भारतीय उपभोक्ता अंतराष्टï्रीय बाजार में सोने में गिरावट का लाभ उठाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे हैं। अंतरराष्टï्रीय बाजार में सोना आज 35 डॉलर तक गिर कर 1332.75 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
पिछले सप्ताह न्यूयार्क में कॉमेक्स पर सोना 2.2 फीसदी चढ़ कर 1,321.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था जो इस धातु में लगातार तीसरी तेजी थी। 24 जिंसों वाले स्टैंडर्ड एंड पुअर्स जीएससीआई स्पॉट इंडेक्स में 2.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई जबकि इक्विटी का एमएससीआई ऑल-कंट्री वल्र्ड इंडेक्स 0.3 फीसदी मजबूत हुआ।
यह धातु वर्ष 2008 के अंत के स्तर के मुकाबले सितंबर 2011 में 1923.70 की सर्वाधिक ऊंचाई को छू चुकी है जो 2008 के भाव की तुलना में लगभग दोगुना है। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें