25 जुलाई 2013
कृषि उत्पादों के निर्यात पर प्रतिबंध के विरोध में शरद पवार
महंगाई रोकने के लिए भारतीय वाणिज्य एवं उपभोक्ता मंत्रालय ने कुछ कृषि उत्पादों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव किया है। लेकिन कृषि मंत्री शरद पवार ने इसका विरोध किया है।
उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में कृषि उत्पादों का एक प्रमुख निर्यातक देश बन रहा है, ऐसे यह प्रतिबंध इस राह में बाधक बनेगा।
आकड़ों के मुताबिक इस साल भारत का कृषि निर्यात 23.3 खरब रुपए पहुंचा। जबकि पिछले साल यह सिर्फ 18.6 खरब था। पवार ने कहा कि कृषि निर्यात में बढ़ोतरी बनाए रखने के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में भारत का क्रेडेट मज़बूत करना चाहिए। इसलिए भारत की आयात-निर्यात नीति स्थिर होनी चाहिए, ऐसे में निर्यात पर प्रतिबंध लगाना उचित कदम नहीं होगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें