30 जुलाई 2013
दिसंबर के बाद मिलों से लेवी का चावल नहीं लेगी सरकार
आर एस राणा नई दिल्ली | Jul 30, 2013, 02:12AM IST
राइस मिलों के पास मिलिंग के लिए अभी भी 110 टन धान मौजूद
नया सीजन
अक्टूबर से नए सीजन में 400 लाख टन चावल खरीद संभव
चालू खरीफ में 196 लाख हैक्टेयर में धान की रोपाई हुई
पिछले साल की समान अवधि में 184.24 लाख हैक्टेयर रकबा था
एफसीआई के पास 739.05 लाख टन खाद्यान्न का स्टॉक
इसमें 315.08 लाख टन चावल और 423.97 लाख टन गेहूं
राइस मिलों के ढुलमुल रवैये से परेशान खाद्य मंत्रालय सख्त कदम उठाने जा रहा है। चालू खरीफ विपणन सीजन 2012-13 में राइस मिलों को लेवी का चावल सितंबर महीने तक देना है। खाद्य मंत्रालय राइस मिलों को केवल तीन महीने का ही अतिरिक्त समय देगा। ऐसे में दिसंबर के बाद लेवी चावल जमा कराने वाली राइस मिलों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिजनेस भास्कर को बताया कि अक्सर राइस मिलें समय पर लेवी का चावल भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के पास जमा नहीं कराती हैं।
इसलिए चालू खरीफ विपणन सीजन में राइस मिलों को तीन महीने से ज्यादा का अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। राइस मिलों को चालू खरीफ विपणन सीजन 2012-13 में लेवी का चावल सितंबर महीने तक जमा कराना है तथा समय पर लेवी का चावल नहीं देने वाली राइस मिलों को केवल तीन महीने का ही अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
ऐसे में दिसंबर तक सभी राइस मिलों को लेवी का चावल एफसीआई को देना होगा, ऐसा नहीं करने वाले राइस मिलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि चालू खरीफ विपणन सीजन 2012-13 में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 338 लाख टन चावल की खरीद हुई है। खरीफ और रबी खरीद सीजन को मिलाकर राइस मिलें अभी तक 264 लाख टन लेवी का चावल एफसीआई को सौंप चुकी हैं।
राइस मिलों के पास इस समय करीब 110 लाख टन धान का स्टॉक मिलिंग के लिए रखा हुआ है। वर्तमान में हो रही चावल की सरकारी खरीद को देखते हुए कुल खरीद 345 लाख टन ही होने का अनुमान है
जबकि खाद्य मंत्रालय ने चावल की खरीद का लक्ष्य 401 लाख टन का तय किया था।
उन्होंने बताया कि चालू खरीफ में धान की रोपाई में बढ़ोतरी हुई है जबकि मौसम भी फसल के अनुकूल बना हुआ है। ऐसे में अक्टूबर से शुरू होने वाले नए खरीफ विपणन सीजन 2013-14 में चावल की सरकारी खरीद 400 लाख टन से ज्यादा होने का अनुमान है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में धान की रोपाई बढ़कर 196.38 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 184.24 लाख हैक्टेयर में ही हुई थी। भारतीय खाद्य निगम के पास पहली जुलाई को 739.05 लाख टन खाद्यान्न का स्टॉक जमा है। इसमें 315.08 लाख टन चावल और 423.97 लाख टन गेहूं का स्टॉक है। (Business Bhaskar.....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें