कुल पेज दृश्य

04 जून 2013

खाद्य सुरक्षा बिल पर आज अध्यादेश लाएगी सरकार

नई दिल्ली: अगले साल होने वाले आम चुनाव को ध्यान में रखकर यूपीए सरकार आज कैबिनेट मीटिंग में खाद्य सुरक्षा बिल पर अध्यादेश लाएगी। सूत्रों ने बताया कि सरकार संसद में बिल लाने के बदले अध्यादेश लाना बेहतर मानती है क्योंकि संसद में विपक्षी दल प्रत्येक बिल को पास कराने में अड़ंगा डालते हैं। जबकि मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने सोमवार को सरकार को आगाह किया कि वह अध्यादेश के जरिए खाद्य सुरक्षा विधेयक को लागू करने की कोशिश नहीं करे और संसद में बहस के जरिए इसे पारित कराए। भले ही इसके लिए संसद का विशेष सत्र बुलाना पड़े या मानसून सत्र को कुछ पहले आहूत किया जाए। उधर यूपीए सरकार को समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी (सपा) ने खाद्य सुरक्षा बिल को किसान विरोधी बताया है। सपा खाद्य सुरक्षा बिल मुद्दे परवाम दलों के साथ हो गई। सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि विधेयक पास होने पर किसानों को अपने उत्पाद का समुचित भुगतान नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार विधेयक को लाकर मध्यावधि चुनाव की ओर देख रही है। नरेश अग्रवाल ने कहा कि सपा इसलिए इस बिल का विरोध कर रही है क्योंकि यह किसान विरोधी है साथ ही उन्होंने कहा कि बिल के विरोध का कारण है कि इसमें संशोधन की गंभीरता पर विचार किया जाना चाहिए। वहीं माकपा नेता वृंदा करात ने कहा कि बिल पर चर्चा होनी चाहिए और पार्टी ने जो संशोधनों विचार करवाए है उन पर भी चर्चा होनी चाहिए। भाकपा के डी राजा ने कहा कि यूपीए सरकार द्वारा लाया जा रहा खाद्य सुरक्षा विधेयक वर्तमान स्वरूप में कई खामियां हैं जिस कारण यह बिल हमें अस्वीकार्य है। दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार ऐसे समय में जब आम चुनाव शुरू होने वाले हैं उसी समय खाद्य सुरक्षा बिल पास करने की जल्दबाजी कर रही है। (Z-news)

कोई टिप्पणी नहीं: