कुल पेज दृश्य

27 अगस्त 2021

कनाडा में मसूर का उत्पादन घटने का अनुमान

नई दिल्ली। फसल सीजन 2021-22 में कनाडा में मसूर का उत्पादन अनुमान घटकर 18.85 लाख टन ही होने का अनुमान है, जोकि जुलाई के उत्पादन अनुमान 27.5 लाख टन से काफी कम है।

जानकारों के पास कनाडा में एक लाख टन मसूर का बकाया स्टॉक बचा हुआ है, जबकि 3.75 लाख टन के करीब कनाडा में आयात होगा। अत: कुल उपलब्धता करीब 23.6 लाख टन की बैठेगी, जबकि कनाडा से 20 लाख टन निर्यात होने का अनुमान है। ऐसे में कनाडा की घरेलू खपत जोकि सालाना 3.1 लाख टन की होती है, को मिला दे तो बकाया केवल 50 हजार टन का बेचगा।

कनाडा में मसूर के भाव 700 डॉलर प्रति टन हैं, जोकि जुलाई में 660 डॉलर प्रति टन थे।

कनाडा से मसूर का निर्यात भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और टर्की के साथ ही खाड़ी देशों को होता है।

कोई टिप्पणी नहीं: