नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से शनिवार को दिल्ली के नया बाजार में कनाडा और मध्यप्रदेश की मसूर के साथ ही बर्मा की उड़द और अरहर की कीमतों मेंं तेजी दर्ज की गई।
विदेश से आवक बनी रहने के के बावजूद भी मुंबई में भाव तेज होने से दिल्ली में दाल मिलों की हाजिर बढ़ गई, जिससे बर्मा की लेमन अरहर पुरानी और नई के भाव में 50-50 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 6,600 रुपये और 6,750 प्रति क्विंटल हो गए।
नियमित विदेशी आपूर्ति और समर उड़द की घरेलू आवक बनी रहने के बावजूद भी चेन्नई और मुंबई के मजबूत संकेत से दिल्ली में बर्मा उड़द एसक्यू पुरानी और नई दोनों की कीमतों में 100-100 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 8,200 और 8,250 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इसी तरह उड़द एफएक्यू नई के भाव भी 100 रुपये बढ़कर 7,100 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। दिल्ली में पुरानी एफएक्यू उड़द का स्टॉक नहीं के बराबर बचा हुआ है।
दाल मिलों की हाजिर मांग बराबर बनी रहने से मध्य प्रदेश और कनाडा की मसूर की कीमतों में 50-50 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 7,200 और 7,000 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें