नई दिल्ली। स्थानीय मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने के कारण मंगलवार को महाराष्ट्र और कर्नाटक के प्रमुख बाजारों में नई मूंग की कीमतों में क्वालिटीनुसार 100 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई।
दूसरी ओर, स्थानीय मिलों की खरीद बढ़ने से तेलंगाना के नारायणपेठ बाजार में क्वालिटीनुसार मूंग की कीमतों में तेजी दर्ज की गई।
स्थानीय मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने के कारण दिल्ली के नया बाजार में मध्य प्रदेश लाईन की मूंग के भाव क्वालिटीनुसार 100 रुपये नरम होकर 6,500 से 6,900 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
स्थानीय दाल मिलों की हाजिर मांग बनी रहने से केकड़ी, किशनगढ़ और नागौर बाजार में पुरानी मूंग की कीमतों में क्वालिटीनुसार 100 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। जबकि मेड़ता बाजार में इसके भाव में 100 रुपये की गिरावट आकर भाव 4,500-6,700 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
भारत मौसम विज्ञान विभाग, आईएमडी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान के बड़े हिस्से में मूंग और मोठ की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई हैं, क्योंकि इस क्षेत्र में सामान्य से 20 फीसदी कम बारिश हुई है। किसानों और कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि यदि अगले एक सप्ताह में राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में सुधार नहीं हुआ, तो सूखे से मूंग और मोठ की फसल खराब हो जाएगी और राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों की प्रमुख फसलों का उत्पादन घट जायेगा, जोकि पिछले वर्ष के उत्पादन की तुलना में 30 फीसदी रह जायेगा।
24 अगस्त 2021
नई मूंग महाराष्ट्र और कर्नाटक में नरम, राजस्थान में पुरानी के दाम तेज
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें