नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग बनी रहने से गुरूवार को दिल्ली के नया बाजार में चना और मसूर की कीमतों में तेजी दर्ज की गई जबकि उड़द में ग्राहकी कमजोर होने से मंदा आया। उधर मिलों की सीमित मांग से अरहर के दाम स्थिर बने रहे।
चेन्नई और मुंबई में दाम घटने के साथ ही नियमित विदेशी आपूर्ति और समर उड़द की घरेलू आवक बनी रहने के कारण मिलों की मांग कमजोर होने से दिल्ली में बर्मा उड़द एसक्यू पुरानी और नई के दाम 75-100 रुपये घटकर भाव 8,175 रुपये और 8,200 से 8,225 प्रति क्विंटल रह गए। दूसरी और उड़द एफएक्यू नई के भाव भी 100 रुपये घटकर 7,100 से 7,125 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
इसके अलावा, महाराष्ट्र और कर्नाटक के कुछ मंडियों में खरीफ सीजन की नई उड़द की आवकों में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि नई फसल की कटाई के समय हुई बारिश से नई फसल में नमी की मात्रा ज्यादा आ रही है।
दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से कनाडा और मध्य प्रदेश की मसूर की कीमतों में 100-100 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 7,700 रुपये और 7,900 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका में मसूर का उत्पादन कम होने का अनुमान है, जिस कारण विश्व बाजार में भाव तेज हैं। इसलिए घरेलू बाजार में कीमतें तेज ही रहने का अनुमान है।
दिल्ली में चना के भाव 25 रुपये बढ़कर राजस्थानी चना के 5,600 से 5,625 रुपये और मध्य प्रदेश के चना के भाव 5,500 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
दाल मिलों की सीमित मांग से दिल्ली में बर्मा की लेमन अरहर पुरानी और नई के भाव क्रमश: 6,750 रुपये और 6,950 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।
26 अगस्त 2021
दिल्ली में चना और मसूर के भाव बढ़े, उड़द में गिरावट, अरहर के भाव रुके
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें