नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से शनिवार को दिल्ली के नया बाजार में बर्मा की अरहर और उड़द के साथ ही कनाडा और मध्य प्रदेश की मसूर की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। मुंबई में भी इस दौरान अरहर और उड़द की कीमतों में तेजी आई।
विदेश से आवक बनी रहने के बावजूद भी नीचे दाम पर दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से बर्मा की लेमन अरहर नई और पुरानी के भाव में 50-50 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 6,500 रुपये और 6,400 प्रति क्विंटल हो गए।
उधर मुंबई में नीचे दाम पर दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से लेमन अरहर नई और पुरानी के भाव में 50-50 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 6,350 रुपये और 6,250 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इसी तरह से अरुषा अरहर के साथ ही मोजाम्बिक लाइन की गजरी अरहर के भाव भी 50 से 50 रुपये बढ़कर क्रमश: 6,200 और 6,100 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। सूडान लाईन की अरहर के दाम भी 50 रुपये बढ़कर 6,500 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। नीचे दाम पर अफ्रीका लाईन की अरहर में बिकवाली नहीं आ रहे।
मुंबई और चेन्नई में सुधार के संकेत के साथ ही नियमित विदेशी आपूर्ति और समर उड़द की घरेलू आवक बनी रहने के बावजूद भी चालू खरीफ में बुआई पिछड़ने से उड़द एसक्यू में मांग बढ़ गई। दिल्ली में बर्मा उड़द एसक्यू पुरानी और नई दोनों की कीमतों में 25-25 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 7,800 से 7,825 और 7,850 से 7,875 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इसी तरह उड़द एफएक्यू नई के भाव भी 25 रुपये बढ़कर 6,825 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। हालांकि दिल्ली में पुरानी एफक्यू का स्टॉक नहीं के बराबर बचा हुआ है।
मुंबई में बर्मा उड़द एफएक्यू दोनों नई और पुरानी दोनों की कीमतों में 50-50 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 6,700 रुपये और 6,600 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। हालांकि उड़द की विदेश से लगातार आवक बनी हुई है, साथ ही घरेलू मंडियों में समर की फसल की आवक भी हो रही है, लेकिन चालू चालू खरीफ में बुआई पिछड़ने से भाव में सुधार आया है।
एक शिपिंग एजेंसी के अनुसार, बर्मा से 16153.721 टन अरहर और 2,875.067 टन उड़द लेकर आने वाले वेसल के आज मुंबई बंदरगाह पर पहुंचने की उम्मीद है।
मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बनने से खरीफ उड़द की फसल को नुकसान की आशंका से कीमतों को समर्थन मिला है। हालांकि, नियमित विदेशी आपूर्ति और समर की उड़द की आवक बराबर बनी रहने से भाव में हल्का सुधार देखा गया।
दाल मिलों की हाजिर मांग सुधरने से कनाडा और मध्य प्रदेश की मसूर की कीमतों में 50-50 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 6,650 और 6,850 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
उधर मुंबई में नीचे दाम पर दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से लेमन अरहर नई और पुरानी के भाव में 50-50 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 6,350 रुपये और 6,250 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इसी तरह से अरुषा अरहर के साथ ही मोजाम्बिक लाइन की गजरी अरहर के भाव भी 50 से 50 रुपये बढ़कर क्रमश: 6,200 और 6,100 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। सूडान लाईन की अरहर के दाम भी 50 रुपये बढ़कर 6,500 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। नीचे दाम पर अफ्रीका लाईन की अरहर में बिकवाली नहीं आ रहे।
मुंबई और चेन्नई में सुधार के संकेत के साथ ही नियमित विदेशी आपूर्ति और समर उड़द की घरेलू आवक बनी रहने के बावजूद भी चालू खरीफ में बुआई पिछड़ने से उड़द एसक्यू में मांग बढ़ गई। दिल्ली में बर्मा उड़द एसक्यू पुरानी और नई दोनों की कीमतों में 25-25 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 7,800 से 7,825 और 7,850 से 7,875 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इसी तरह उड़द एफएक्यू नई के भाव भी 25 रुपये बढ़कर 6,825 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। हालांकि दिल्ली में पुरानी एफक्यू का स्टॉक नहीं के बराबर बचा हुआ है।
मुंबई में बर्मा उड़द एफएक्यू दोनों नई और पुरानी दोनों की कीमतों में 50-50 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 6,700 रुपये और 6,600 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। हालांकि उड़द की विदेश से लगातार आवक बनी हुई है, साथ ही घरेलू मंडियों में समर की फसल की आवक भी हो रही है, लेकिन चालू चालू खरीफ में बुआई पिछड़ने से भाव में सुधार आया है।
एक शिपिंग एजेंसी के अनुसार, बर्मा से 16153.721 टन अरहर और 2,875.067 टन उड़द लेकर आने वाले वेसल के आज मुंबई बंदरगाह पर पहुंचने की उम्मीद है।
मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बनने से खरीफ उड़द की फसल को नुकसान की आशंका से कीमतों को समर्थन मिला है। हालांकि, नियमित विदेशी आपूर्ति और समर की उड़द की आवक बराबर बनी रहने से भाव में हल्का सुधार देखा गया।
दाल मिलों की हाजिर मांग सुधरने से कनाडा और मध्य प्रदेश की मसूर की कीमतों में 50-50 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 6,650 और 6,850 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें