कुल पेज दृश्य

20 अगस्त 2021

देसी अरहर तेज, मुंबई और दिल्ली में आयातित के दाम बढ़े

नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने  के कारण शुक्रवार को कई मंडियों में देसी अरहर की कीमतों में क्वालिटीनुसार  तेजी दर्ज की गई।

त्यौहारी सीजन शुरू होने के कारण अरहर दाल में खुदरा के साथ ही थोक मांग अच्छी देखी गई। होटल और रेस्टोरेंट को लॉक डाउन में छूट दिए जाने से दालों की मांग में सुधार आया है।

फिर भी, सरकारी नीतियों और हस्तक्षेप के डर के कारण बढ़े भाव में व्यापारी सर्तक होकर खरीद कर रहे हैं।

महाराष्ट्र के अरहर उत्पादक कुछ क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से अच्छी बारिश हो रही है।

दाल मिलों की हाजिर बढ़ने के कारण मुंबई में लेमन अरहर नई और पुरानी के भाव में 50-50 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 6,600 रुपये और 6,500 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इसी तरह से अरुषा अरहर के साथ ही मोजाम्बिक लाइन की गजरी अरहर के भाव भी 50 और 50 रुपये बढ़कर भाव क्रमश: 6,550 और 6,475 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। सूडान लाईन की अरहर के दाम भी 50 रुपये बढ़कर 6,850 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

दिल्ली में, बर्मा लाईन की लेमन अरहर पुरानी के भाव में 50 रुपये की तेजी आकर भाव 6,800 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इस दौरान नई लेमन अरहर के भाव 6,900 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

बर्मा से आए वैसल ने अब तक 8,779 टन माल का डिस्चार्ज कर दिया, तथा अब अब उसमें 12,993 टन माल बचा हुआ है। यह वैसल 16153.721 टन अरहर और 2,875.067 टन उड़द तथा 1,656.427 टन सोयाबीन लेकर आया है।

तंजानिया लाईन की अरहर मतवारा किस्म को सितंबर शिपमेंट के लिए न्हावा-शेवा बंदरगा पर 780 डॉलर प्रति टन सीएंडएफ के भाव बोले जा रहे हैं।

बर्मा में अरहर लेमन और लिंकी की कीमतें स्थिर बनी रही तथा मौजूदा कीमतों पर भारतीय आयातक खरीद नहीं कर रहे हैं।

बर्मा में 22 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाये जाने के कारण स्थानीय बाजार में व्यापारिक गतिविधियां नहीं के बराबर हुई, साथ ही बैंक में लेनदेन भी बंद हैं। हालांकि बंदरगाह पर लोडिंग आदि की गतिविधियां नियमित रुप से चल रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: