कुल पेज दृश्य

17 अगस्त 2021

मिलों की कमजोर मांग से दिल्ली में अरहर, उड़द, मसूर के भाव घटे

नई दिल्ली। बढ़े भाव में दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने से मंगलवार को दिल्ली के नया बाजार में अरहर, उड़द के साथ ही मसूर की कीमतों मेंं गिरावट दर्ज की गई।

विदेश से आवक बनी रहने एवं मुंबई में भाव नरम होने से दिल्ली में दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर हो गई, जिससे बर्मा की लेमन अरहर पुरानी और नई के भाव में 100-100 रुपये की गिरावट आकर भाव क्रमश: 6,600 रुपये और 6,750 प्रति क्विंटल रह गए।

नियमित विदेशी आपूर्ति और समर उड़द की घरेलू आवक बनी रहने के साथ ही चेन्नई और मुंबई के कमजोर संकेत से दिल्ली में बर्मा उड़द एसक्यू पुरानी और नई दोनों की कीमतों में 25-50 रुपये की गिरावट आकर भाव क्रमश:  8,200 से 8,225 और 8,250 से 8,275 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। इसी तरह उड़द एफएक्यू नई के भाव भी 25 रुपये घटकर 7,150 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। दिल्ली में पुरानी एफएक्यू उड़द का स्टॉक नहीं के बराबर बचा हुआ है।

दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने से कनाडा और मध्य प्रदेश की मसूर की कीमतों में 50-100 रुपये की गिरावट आकर भाव क्रमश: 7,050 और 7,300 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। कल मसूर की कीमतों में तेजी आई थी, लेकिन बढ़े भाव में दाल मिलों की मांग कमजोर हुई। 

कोई टिप्पणी नहीं: