नई दिल्ली। जुलाई में डीओसी के निर्यात में 27 फीसदी की गिरावट आकर कुल निर्यात 191,188 टन का ही हुआ है जबकि पिछले जुलाई में इसका निर्यात 262,275 टन का हुआ था।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसईए के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2021-22 के पहले चार महीनों अप्रैल से जुलाई के दौरान डीओसी का निर्यात 10 फीसदी बढ़कर 926,833 टन का हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की समान अवधि में निर्यात 841,663 टन का हुआ था।
एसईए के अनुसार जून के मुकाबले जुलाई में सोया डीओसी के निर्यात में थोड़ा सुधार आया है लेकिन सरसों डीओसी के साथ ही राइसब्रान डीओसी के निर्यात में कमी आई है। जून में सोया डीओसी का निर्यात 25,918 टन का हुआ था, जोकि जुलाई में बढ़कर 26,725 टन का हुआ है। सरसों डीओसी का निर्यात जून में 110,115 टन का हुआ था, जबकि जुलाई में घटकर 94,765 टन का ही हुआ है।
जून के मुकाबले जुलाई में जहां सोयाबीन डीओसी की कीमतों में तेजी आई, वहीं सरसों डीओसी के भाव में हल्की नरमी आई। जून में भारतीय बंदरगाह पर सोया डीओसी का भाव 783 डॉलर प्रति टन था, जोकि जुलाई में बढ़कर 950 डॉलर प्रति टन हो गए। सरसों डीओसी के भाव जून में भारतीय बंदरगाह पर 320 डॉलर प्रति टन थे, जोकि जुलाई में घटकर 319 डॉलर प्रति टन रह गए।
19 अगस्त 2021
जुलाई में डीओसी का निर्यात 27 फीसदी घटा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें