नई दिल्ली। बढ़े भाव में सरकार की नीतियों एवं हस्तक्षेप के साथ ही आगे आयातित दालों की आवक बढ़ने की संभावना से दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर हो गई जिस कारण सोमवार को मुंबई में शुरूआती कारोबार में आयातित उड़द, मसूर, चना और काबुली चना की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। अरहर की कीमतें इस दौरान स्थिर बनी रही।
दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने से बर्मा उड़द एफएक्यू दोनों नई और पुरानी दोनों की कीमतों में 50-50 रुपये की गिरावट आकर भाव क्रमश: 7000 रुपये और 6,900 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
इसके अलावा, महाराष्ट्र की कुछ मंडियों में नई उड़द की आवक में तेजी आई है। हालांकि नई उड़द में नमी की मात्रा ज्यादा है, साथ ही फसल की कटाई के समय हो रही बारिश के कारण भी क्वालिटी प्रभावित होने का डर है।
कनाडा लाईन की मसूर के भाव मुंद्रा, हजीरा और कांडला बंइरगाह पर 50—150 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई। मालूम हो कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने मसूर के आयात शुल्क में कटौती की थी, जिस कारण बढ़े भाव में मांग कम हो गई।
स्थानीय मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने से सूडान और रूस के काबुली चना के भाव 200-250 रुपये घटकर क्रमश: 5,600 से 5,900 रुपये और 5,250 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। काबुली चना पर 40 फीसदी आयात शुल्क होने के कारण रूस से आयात पड़ते नहीं लग रहे हैं।
इसी तरह से मुंबई में तंजानिया लाईन के चना के भाव 100 रुपये घटकर 5,150 से 5,200 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। बाजार में अफवाह चल रही है कि सरकार काबुली चना के आयात शुल्क में कटौती कर सकती है और सफेद मटर के आयात पर प्रतिबंध भी हटा सकती है। उधर नेफेड के साथ ही एफसीआई विभिन्न राज्यों में लगातार चना की बिकवाली कर रही है।
हालांकि सेबी ने चना के नए वायदा अनुबंध शुरू करने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। सेबी के आदेश के अनुसार अगले आदेश तक चना को कोई नया अनुबंध शुरू नहीं किया जाएगा। मौजूदा अनुबंधों के संदर्भ में, सेबी ने कहा कि कोई भी नई पोजिशन लेने की अनुमति नहीं है, केवल पोजीशन के स्क्वेरिंग अप की अनुमति होगी।
दाल मिलों की हाजिर कमजोर होने के कारण मुंबई में लेमन अरहर नई और पुरानी के भाव क्रमश: 6,650 रुपये और 6,550 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। इसी तरह से अरुषा अरहर के साथ ही मोजाम्बिक लाइन की गजरी अरहर के भाव भी क्रमश: 6,600 और 6,525 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। सूडान लाईन की अरहर के दाम भी 6,850 रुपये प्रति क्विंटल पर टिके रहे।
23 अगस्त 2021
मुंबई में आयातित उड़द, मसूर, चना और काबुली चना के दाम घटे, अरहर स्थिर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें