कुल पेज दृश्य

22 अप्रैल 2021

बर्मा उड़द एसक्यू एवं मध्य प्रदेश की मसूर के साथ दिल्ली में चना महंगा

नई दिल्ली। स्थानीय दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से गुरूवार को दिल्ली के नया बाजार में बर्मा की एसक्यू उड़द के साथ ही मध्य प्रदेश की मसूर एवं चना के दाम तेज हो गए।

हालांकि, दिल्ली में व्यापारिक गतिविधियां कमजोर ही रही, क्योंकि राज्य सरकार ने 26 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगा रखा है।

लगातार आयात आने के बावजूद भी चेन्नई में दाम सुधरने से बर्मा उड़द एसक्यू के दाम दिल्ली में 50 रुपये बढ़कर 8200 से 8225 रुपये प्रति क्विंटल हो गए, जबकि, उड़द एफएक्यू के दाम 7650 से 7700 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

मध्य प्रदेश लाईन की मसूर का भाव में 50 रुपये की तेजी आकर भाव 6850 रुपये प्रति क्विंटल हो गए, जबकि कनाडा की मसूर के दाम 6400 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। उत्पादक केंद्रों पर मसूर की आवक कम हो गई है तथा आयात पड़ते नहीं लगने के कारण मसूर का आयात संभव नहीं है। आयातित स्टॉक कम होने के कारण मिलर्स और बड़े खरीददार आगे देसी मसूर की खरीद ज्यादा करेंगे।

लारेंस रोड पर राजस्थानी चना के दाम 50 रुपये बढ़कर, 5,775 रुपये एवं मध्य प्रदेश लाईन के चना के दाम 75 रुपये तेज होकर 5,725 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, एनसीडीईएक्स पर मई डिलीवरी वायदा अनुबंध में चना की कीमतें में 47 रुपये की तेजी आई, जबकि जुलाई वायदा अनुबंध में इसकी कीमतों में 48 रुपये का सुधार आया।

कोई टिप्पणी नहीं: