नई दिल्ली। स्थानीय दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से मंगलार को दिल्ली के नया बाजार में काबूली चना और राजमा के साथ ही अरहर की कीमतों में तेजी दर्ज की गई जबकि चना और मसूर की कीमतों में मंदा आया।
डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होकर 75.42 के स्तर पर पहुंच गया है जिससे दालों का आयात महंगा हो जाएगा।
कर्नाटक लाईन की नेफेड की खरीदी पुरानी अरहर के दाम दिल्ली में 150 रुपये तेज होकर 7,350 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। दैनिक आवक कम होने एवं मिलों की मांग से हरियाणा लाईन की नई अरहर के दाम दिल्ली में 100 रुपये की तेजी के साथ 6,600 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गए। चेन्नई में अरहर के दाम 75 रुपये बढ़कर 6,800 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। बर्मा की लेमन अरहर के हाजिर डिलीवरी के भाव 7,150 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।
महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और इंदौर लाईन के काबुली चना की कीमतों में 300-800 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई, व्यापारियों के अनुसार स्थानीय मिलों में मांग में आई तेजी, के साथ ही इन राज्यों में फसल को हुए नुकसान के कारण उत्पादक केंद्रों में आवक काफी कम हो रहा है, साथ ही विदेशी बाजार में दाम तेज होने के कारण आयात पड़ते भी नहीं लग रहे हैं।
बर्मा की राजमा कैप्सूल किस्म और मद्रास की चित्रा सॉर्टेक्स में स्थानीय मिलों की मांग बढ़ने एवं हाजिर में स्टॉक कम होने के कारण दिल्ली में इनके भाव में 300-400 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई।
चना की कीमतों में 50 रुपये का मंदा आकर राजस्थानी चना के भाव 5,575 से 5,600 रुपये और मध्य प्रदेश के चना के भाव 5,550 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।
मसूर में भी ग्राहकी कमजोर होने से 25 रुपये की गिरावट आकर दिल्ली में भाव 6,525 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, एनसीडीईएक्स पर अप्रैल डिलीवरी वायदा अनुबंध में चना की कीमतें 26 रुपये की गिरावट आई, जबकि मई वायदा अनुबंध में इसकी कीमतों में 21 रुपये का मंदा आया।
13 अप्रैल 2021
काबूली चना और राजमा के साथ ही दिल्ली में अरहर के दाम तेज, चना और मसूर नरम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें