कुल पेज दृश्य

09 अप्रैल 2021

आवक घटी तो महंगा हुआ धनिया, ​मसाला मिलों की मांग बढ़ी

नई दिल्ली। राजस्थान की अधिकतर मसाला मंडियों में आज धनिया की कीमतों में तेजी दिखी। धनिए में उछाल की वजह मंडी में आवक में कमी को माना जा रहा है। मौसम साफ और कारोबारी दिन होने के बावजूद आज रामगंज सहित कई प्रमुख मंडियों में धनिया की आवक में कमी रही।

राजस्थान की रामगंज मंडी में आज 12,500 बोरी नए धनिए की आवक रही। मीडियम ग्रेड की आवक बेहतर रही, अपर ग्रेड का धनिया का आज कम पहुंचा। राजस्थान की रामगंज, कोटा, बारां और ब्यावर की मसाला मंडियों में नए धनिए के लोअर और मीडियम सेगमेंट की मंडी आवक अधिक रही। रामगंज मंडी में धनिया बादामी 5970-6050 रुपए प्रति क्विंटल, ईगल 6450-6600 रुपए प्रति क्विंटल रही। कोटा मंडी में धनिया बादामी 5700-5850 रुपए प्रति क्विंटल और धनिया ईगल 5950-6160 रुपए प्रति क्विंटल रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: