कुल पेज दृश्य

10 अप्रैल 2021

उड़द, अरहर के दाम दिल्ली में तेज, मसूर की कीमतों में नरमी

नई दिल्ली। स्थानीय दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से शुक्रवार को दिल्ली के नया बाजार में उड़द के साथ ही अरहर की कीमतों में तेजी दर्ज की गई, ज​बकि मसूर की कीमतों में गिरावट आई।

बर्मा की लेमन अरहर के हाजिर डिलीवरी के भाव 25 रुपये तेज होकर 6,950 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। कर्नाटक लाईन की नेफेड की खरीदी पुरानी अरहर के दाम दिल्ली में 6,950 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए, हालांकि इन भाव में बिकवाली नहीं आई। हरियाणा लाईन की नई अरहर के दाम दिल्ली में लगातार चौथे दिन 50 रुपये की तेजी के साथ 6,400 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गए। चेन्नई में अरहर के दाम 6,650 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

चेन्नई में विदेशी आपूर्ति बराबर बनी रहने के बावजूद भी मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से बर्मा एफएक्यू-एसक्यू की कीमतों में 50 से 100 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 7,600 रुपये और 8,250-8,300 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

दाल मिलों की हाजिर मांग घटने से कनाडा और मध्य प्रदेश लाईन की मसूर की कीमतों में 25-50 रुपये की गिरावट आकर भाव क्रमश: 6,225 रुपये और 6,350 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। व्यापारियों के अनुसार, आयातित मसूर का स्टॉक लगातार कम हो रहा है जबकि पड़ते नहीं लगने के कारण आगे मसूर का आयात होगा नहीं, इससे मसूर के नीचे भाव को तेजी को बल मिल रहा है। आयात नहीं होने के कारण मिलर्स और बड़ी कंपनियों को आगे देसी मसूर की खरीद ही करनी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: