नई दिल्ली। स्टॉकिस्टों की सक्रियता से शुक्रवार को मुंबई में शुरूआती कारोबार में आयातित अरहर के साथ ही मसूर और चना तथा काबूली चना की कीमतों में तेजी दर्ज की गई।
मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से बर्मा की लेमन अरहर के साथ अरूर्षा अरहर की कीमतों में 100-200 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 6,750 रुपये और 6,200-6,250 प्रति क्विंटल हो गए।
दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से कनाडा की क्रिमसन किस्म की मसूर के दाम मुंबई, मुंद्रा, कांडला और हजीरा बंदरगाह पर साथ ही आस्ट्रेलियाई मसूर के दाम 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल तेज हो गए। आयातित मसूर का स्टॉक कम होने के साथ ही आयात पड़ते नहीं लगने के कारण मसूर का आयात संभव नहीं है, जिससे कीमतों को समर्थन मिल रहा है। अत: आयातित स्टॉक कम होने के कारण आगे बड़े खरीददार एवं मिलर्स घरेलू मसूर की खरीद ज्यादा करेंगे।
तंजानिया लाईन के चना के साथ ही सूडान के काबुली चना में मिलों की मांग बढ़ने से मुंबई में 100-100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई।
नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, एनसीडीईएक्स पर अप्रैल वायदा अनुबंध में चना की कीमतों में 56 रुपये की तेजी आई, जबकि मई वायदा अनुबंध में इसके भाव में 55 रुपये का सुधार आया।
09 अप्रैल 2021
स्टॉकिस्टों की सक्रियात से मुंबई में आयातित अरहर, मसूर और चना के दाम तेज
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें