नई दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2021-22 में न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर 25 अप्रैल तक भारतीय खाद्वय निगम, एफसीआई 222.33 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है जोकि पिछले रबी विपणन सीजन की समान अवधि के 77.57 लाख टन से ज्यादा है।
खाद्वय मंत्रालय के अनुसार अभी तक कुल खरीद में पंजाब की हिस्सेदारी 84.15 लाख टन है जोकि कुल खरीद का 37.8 फीसदी है। हरियाणा से चालू रबी में 71.76 यानि कुल खरीद में हिस्सेदारी 32.27 फीसदी है। इसी तरह से मध्य प्रदेश से चालू रबी में 51.57 लाख टन की खरीद हो चुकी है। उत्तर प्रदेश से चालू रबी में 7.74 लाख टन और राजस्थान से 6.04 लाख टन गेहूं की खरीद एमएसपी पर हो चुकी है।
मंत्रालय के अनुसार 25 अप्रैल तक पंजाब के किसानों के खाते में 8,180 करोड़ रुपये और हरियाणा के किसानों के खाते में 4,668 करोड़ रुपये जमा किए जा चुके हैं।
व्यापारियों के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा मई और जून में गरीब परिवारों को पांच किसानों अनाज गेहूं या फिर चावल का फ्री में आवंटन करने की स्कीम के बाद से गेहूं के दाम करीब 80 से 100 रुपये प्रति क्विंटल घट गए। नरेला मंडी में सोमवार को गेहूं का भाव 1,870 रुपये प्रति क्विंटल रह गया, जबकि लारेंस रोड़ पर गेहूं के दाम घटकर 1,850 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। हरियाणा की मंडियों में गेहूं की दैनिक आवक कम होने लगी है।
26 अप्रैल 2021
गेहूं की सरकारी खरीद 222 लाख टन के पार, कीमतों में गिरावट का रुख
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें