कुल पेज दृश्य

21 अप्रैल 2021

गेहूं की सरकारी खरीद 154.78 लाख टन के पार, पंजाब और हरियाणा की हिस्सेदारी ज्यादा

नई दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2021-22 में न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर भारतीय खाद्य निगम, एफसीआई 20 अप्रैल तक 1,54,78,552 टन गेहूं की खरीद कर चुकी है जबकि पिछले सीजन की समान अवधि में केवल 15,22,461 टन गेहूं की खरीद ही हो पाई थी। अभी तक हुई कुल खरीद में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी पंजाब और हरियाणा की है।

खाद्य मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में पंजाब से 55,41,342 टन गेहूं की सरकारी खरीद हो चुकी है जोकि पिछले रबी सीजन की समान अवधि के 11,27,394 टन से ज्यादा है। हरियाणा से अभी तक एमएसपी पर 54,47,533 टन गेहूं की खरीद हो चुकी है, जबकि पिछले रबी सीजन में राज्य से खरीद देरी से शुरू हो पाई थी, अतः राज्य से 36, 967 टन गेहूं की खरीद ही समान अवधि में हो पाई थी। मध्य प्रदेश से चालू रबी में 36,21,831 टन गेहूं की सरकारी खरीद हो चुकी है जबकि पिछले रबी की समान अवधि में राज्य से 2,81,203 टन गेहूं की खरीद ही हो पाई थी।

अन्य राज्यों में उत्तर प्रदेश से चालू रबी में एमएसपी पर 4,35,363 टन गेहूं की सरकारी खरीद हो चुकी है जोकि पिछले रबी के 59,966 टन से ज्यादा है। राजस्थान से गेहूं की खरीद बढ़कर चालू रबी में अभी तक 3,50,555 टन की हो चुकी है जबकि पिछले रबी सीजन की समान अवधि में केवल 15,061 टन गेहूं की खरीद ही हो पाई थी। उत्तराखंड से 28,110 टन, गुजरात से 42,215 टन, दिल्ली से 2,056 टन, चंडीगढ़ से 9,075 टन और हिमाचल प्रदेश से 472 टन गेहूं की खरीद हो चुकी है।

केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन 2021-22 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी 1,975 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है, जबकि पिछले रबी में 1,925 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी पर था।

कोई टिप्पणी नहीं: