कुल पेज दृश्य

12 अप्रैल 2021

मुंबई में आयातित अरहर, उड़द के साथ ही चना के दाम तेज

नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से सोमवार को मुंबई में शुरूआती कारोबार में आयातित अरहर, उड़द के साथ ही चना और काबूली चना की कीमतों में तेजी दर्ज की गई।

मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से बर्मा की लेमन अरहर के साथ अरूर्षा अरहर की कीमतों में 50-150 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 6,800 रुपये और 6,400 प्रति क्विंटल हो गए।

बर्मा उड़द एफएक्यू एफएक्यू नई और पुरानी दोनों की कीमतों में 150-150 रुपये की तेजी आकर भाव 7,500 रुपये और 7,400 रुपये प्रति क्विंटल हो गए, चेन्नई में नियमित रूप से विदेशी आपूर्ति के बावजूद उड़द दाल में ग्राहकी बढ़ने से कीमतों को समर्थन मिला।

तंजानिया लाईन के चना के साथ ही सूडान के काबुली चना में मिलों की मांग बढ़ने से मुंबई में 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई।    

कोई टिप्पणी नहीं: