कुल पेज दृश्य

09 अप्रैल 2021

चालू सीजन की पहली छमाही में सोया डीओसी का निर्यात 277 फीसदी बढ़ा - सोपा

नई दिल्ली। पहली अक्टूबर 2020 से शुरू हुए चालू फसल सीजन 2020-21 के पहले छह महीनों अक्टूबर से मार्च के दौरान सोया डीओसी का निर्यात बढ़कर 15.94 लाख टन का हो चुका है, जोकि इसके पिछले फसल सीजन के 4.23 लाख टन से 276.83 फीसदी ज्यादा है।

सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, सोपा द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार चालू फसल सीजन के पहले छह महीनों अक्टूबर से मार्च के दौरान 46.69 लाख टन सोया डीओसी का उत्पादन हुआ है, जिसमें से 15.94 लाख टन का निर्यात, तथा 3.05 लाख टन घरेलू बाजार में खाने में खपत और 27 लाख टन की खपत फीड में हो चुकी है।

सोपा के अनुसार चालू सीजन में सोयाबीन का उत्पादन 104.55 लाख टन तथा 5.16 लाख टन के बकाया स्टॉक के साथ कुल उपलब्धता 109.71 लाख टन की बैठी थी। मार्च तक उत्पादक मंडियों में 74.75 लाख टन सोयाबीन की आवक हो चुकी है जिसमें से 58.50 लाख टन की क्रेसिंग हो चुकी है।​ किसानों के साथ ही प्लांटों और व्यापारियों के पास पहली मार्च को 36.64 लाख टन सोयाबीन का स्टॉक बचा हुआ है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 43.55 लाख टन से कम है।

कोई टिप्पणी नहीं: