कुल पेज दृश्य

06 अप्रैल 2021

मुंबई में अधिकांश आयातित दालों के दाम तेज, स्टॉकिस्टों की सक्रियता बरकरार

नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से मंगलवार को मुंबई में में आयातित अरहर, उड़द, मसूर, चना और काबुली चना के दाम तेज खुले।  घरेलू मंडियों में दलहनी फसलों की आवक सामान्य की तुलना में कमजोर रही।

मुंबई में उड़द एफएक्यू नई और पुरानी की कीमतों में 50—50 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 7,250 और 7,150 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

कनाडा की मसूर के दाम मुंबई, मुंद्रा, कांडला और हजीरा बंदरगाह पर साथ ही ऑस्ट्रेलिया मसूर के दाम मिलों की मांग बढ़ने से 50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल तेज हो गए। आयातित मसूर का स्टॉक लगातार कम हो रहा है, तथा आयात पड़ते नहीं लगने के कारण आगे आयातित मसूर की आवक नहीं बनेगी। इसलिए स्टॉकिस्ट दाम तेज कर रहे हैं।

तंजानिया लाईन के चना के साथ ही सूडान के काबुली चना में हाजिर मिलों की मांग बढ़ने से 100 और 50 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आकर भाव क्रमश: 4,900 से 5,000 रुपये और 5,000 से 5,300 रुपये प्रति क्विंटल हो गया।

लेमन अरहर के साथ ही अरुषा की कीमतों में 200 और 150 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 6,600 और 6,100 से 6,150 रुपये प्रति क्विंल हो गए।

नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, एनसीडीईएक्स पर अप्रैल वायदा अनुबंध में चना की कीमतों में 159 रुपये की तेजी आई, जबकि मई वायदा अनुबंध में इसके भाव में 174 रुपये का सुधार आया।

कोई टिप्पणी नहीं: