नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से बुधवार को मुंबई में शुरूआती कारोबार में तंजानिया के चना के भाव में सुधार आया, जबकि मसूर, अरहर और उड़द की कीमतों में गिरावट आई।
देशभर में जिस तरह से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, उससे होटल, रेस्त्रा, सामाजिक समारोह और ब्याह शादियों की मांग, दालों में बुरी तरह से प्रभावित हुई हैै।
तंजानिया लाईन के चना के दाम 50 रुपये बढ़कर 4,950 रुपये प्रति क्विंटल हो गए, दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने एवं प्रमुख बाजार बंद होने के कारण आवक कम होने से दाम सुधरे।
मसूर की कीमतों में 50-50 रुपये का मंदा आकर कनाडा की मसूर के दाम 6250 रुपये और आस्ट्रेलिया की मसूर के दाम 6,350 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। मुंद्रा बंदरगाह पर मसूर के दाम 50 रुपये घटकर 5,950 रुपये और हजीरा में 6,050 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
लेमन अरहर के दाम 50 रुपये घटकर 6,550 रुपये, और अरुषा अरहर क दाम 6,200 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
उड़द की कीमतों में 50-50 रुपये का मंदा आकर एफएक्यू के दाम 7,250 रुपये और एसक्यू के भाव 7,750 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, एनसीडीईएक्स पर मई वायदा अनुबंध में चना की कीमतों में 69 रुपये की गिरावट आई, जबकि जून वायदा अनुबंध में इसके भाव में 67 रुपये की मंदी आई।
28 अप्रैल 2021
मुंबई में तंजानियां के चना के दाम सुधरे, मसूर, अरहर और उड़द में मंदा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें