कुल पेज दृश्य

01 अप्रैल 2021

दाल मिलों की कमजोर मांग से दिल्ली में चना नरम, अन्य दालों के दाम स्थिर

नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने दिल्ली के नया बाजार में गुरूवार को चना की कीमतों में 50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई, जबकि अन्य दालों के दाम स्थिर बने रहे।

लारेंस रोड़ पर राजस्थानी चना के दाम घटकर 5,050 रुपये और मध्य प्रदेश के चना के दाम 5,025 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

मसूर के दाम दिल्ली में 6,075 से 6,100 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

मुंबई में मसूर की कीमतों में 25 से 50 रुपये प्रति क्विंटल का मंदा आया।

चेन्नई में अरहर बर्मा 2020 लेमन के दाम 6,450 रुपये और अरुषा तंजानिया के दाम 6,000 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

बर्मा उड़द के दाम चेन्नई में एसक्यू हाजिर डिलीवरी के दाम 8,000 रुपये और मई डिलीवरी के 8,100 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। एफएक्यू हाजिर डिलवरी के दाम 7,250 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।
 

महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की अधिकांश मंडियां होली और मार्च क्लोलिंग की छुट्टियों के कारण 4 अप्रैल तक बंद रहेंगी। अत: मंडियां बंद होने से दलहन की आवक प्रभावित होगी।

नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, एनसीडीईएक्स पर अप्रैल डिलीवरी वायदा अनुबंध में चना की कीमतें 12 रुपये की नरमी आई, जबकि मई  वायदा अनुबंध में इसकी कीमतों में 14 रुपये का मंदा आया।

कोई टिप्पणी नहीं: