नई दिल्ली। बांग्लादेश ने 50 हजार टन गैर बासमती चावल के आयात की निविदा मांगी है। वित्त वर्ष 2020-21 के पहले 11 महीनों अप्रैल से फरवरी के दौरान बासमती चावल का निर्यात 8.23 फीसदी बढ़कर 41.52 लाख टन का हुआ है, जबकि गैर बासमती चावल का निर्यात 142.68 फीसदी बढ़कर 110.98 लाख टन का हुआ है। निर्यातकों के साथ ही स्थानीय मांग कमजोर होने से गुरूवार को उत्तर भारत के राज्यों पंजाब, हरियाणा के साथ ही दिल्ली के नया बाजार में बासमती चावल के दाम स्थिर हो गए। व्यापारियों के अनुसार निर्यात सौदे सीमित मात्रा में होने के कारण बासमती चावल की कीमतों में अभी बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है।
कैथल मंडी के कारोबारी रामनिवास खुरानियां ने बताया कि बासमती चावल में निर्यात सौदे सीमित मात्रा में ही हो रहे हैं, जबकि निर्यातकों के पास अपना स्टॉक ज्यादा है। इसलिए खुले बाजार से निर्यातकों की खरीद नहीं बढ़ पाने से भाव में तेजी नहीं बन पा रही है। उन्होंने बताया कि चालू महीने में निर्यातकों की मांग में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जिससे भाव में सुधार आयेगा।
बांग्लादेश खाद्य निदेशालय ने 50 हजार टन गैर-बासमती parboiled चावल के (रेल द्वारा) आयात करने के लिए एक निविदा जारी की है, तथा निविदा की अंतिम तारिख 18 अप्रैल, 2021 रखी गई है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 के पहले 11 महीनों अप्रैल से फरवरी के दौरान बासमती चावल का निर्यात बढ़कर 41.52 लाख टन का हुआ है, जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 38.36 लाख टन से 8.23 फीसदी ज्यादा है। मूल्य के हिसाब इस दौरान बासमती चावल का निर्यात घटा है, तथा वित्त वर्ष 2020-21 के पहले 11 महीनों में 26,851 करोड़ रुपये का ही हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 27,428 करोड़ रुपये मूल्य का बासमती चावल का निर्यात हुआ था।
गैर बासमती चावल का निर्यात वित्त वर्ष 2020-21 के पहले 11 महीनों में 142.68 फीसदी बढ़कर 110.98 लाख टन का हुआ है जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष में केवल 47.73 लाख टन का ही निर्यात हुआ था। मूल्य के हिसाब से वित्त वर्ष 2020-21 में गैर बासमती चावल का निर्यात 30,277 करोड़ रुपये का हुआ है जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष में 13,030 करोड़ रुपये का ही निर्यात हुआ था।
08 अप्रैल 2021
बांग्लादेश ने गैर बासमती चावल की मांगी आयात निविदा, वित्त वर्ष 2020-21 बढ़ा चावल का निर्यात
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें