नई दिल्ली। रामगंज मंडी में गुरूवार को 18 हजार बोरी नए धनिया की आवक हुई तथा मसाला कंपनियों की मांग कमजोर होने से लगातार दूसरे दिन इसकी कीमतों में 100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई।
धनिया बादामी का भाव 6,100 से 6,300 रुपये, चालू ईगल का भाव 6,300 से 6,500 रुपये प्रति क्विंटल रहा। बेस्ट ईगल धनिया का भाव 6,700 से 6,900 रुपये और स्कूटर धनिया का भाव 7,200 से 7,500 रुपये तथा ग्रीन रंगदार का भाव 8,000 से 13,000 रुपये प्रति क्विंटल बोला गया।
मैथी का भाव मंडी में बढ़कर आज 5,600 से 5,800 रुपये प्रति क्विंटल हो गए जबकि कलौजी का भाव 16,500 से 17,5000 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
08 अप्रैल 2021
मसाला कंपनियों की कमजोर मांग से रामगंज में धनिया 100 रुपये मंदा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें