नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने के कारण दिल्ली के नया बाजार में शुक्रवार को कनाडा के साथ ही मध्य प्रदेश की मसूर की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। नीचे भाव में बिकवाली कम आने से चना के भाव में 25 रुपये प्रति क्विंटल का सुधार आया, जबकि अन्य दालों के दाम स्थिर बने रहे।
कनाडा और मध्य प्रदेश लाईन के मसूर की कीमतों में 25-50 रुपये की गिरावट आकर भाव 6,000 रुपये और 6,050 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। आयातित मसूर का स्टॉक कम हो रहा है तथा आयात पड़ते नहीं लगने के कारण आगे आयात नहीं हो पायेगा, ऐसे में घरेलू मिलर्स और बड़े खरीददारों की मांग देसी मसूर में बढ़ेगी।
राजस्थानी चना के भाव लारेंस रोड़ पर 25 रुपये बढ़कर 5,075 रुपये और मध्य प्रदेश के चना के भाव 5,025 से 5,050 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
02 अप्रैल 2021
दिल्ली में कनाडा और मध्यप्रदेश की मसूर नरम, चना तेज अन्य दालों के दाम स्थिर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें