कुल पेज दृश्य

16 अप्रैल 2021

चालू सीजन में मानसूनी बारिश सामान्य होने की संभावना — आईएमडी

नई दिल्ली।  भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज देश के लिए मानसून का पहला अनुमान जारी किया और इसमें उन्होंने कहा कि पूरे देश में मानसून सामान्य रहेगा।  इस साल एलनीनो के बढ़ने के आसार कम हैं। संस्थान इसके बाद अगला अपडेट मई में देगा। इतना ही नहीं संस्थान हर महीने के अंत में अनुमान जारी करेगा।

IMD ने कहा कि मॉनसून के दौरान La Nino की संभावना काफी कम है। देश में लंबी अवधि में 98 प्रतिशत बारिश का अनुमान है। देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य मॉनसून का अनुमान जताया गया है। इसके बाद आईएमडी द्वारा मई में मॉनसून का दूसरा अनुमान जारी किया जायेगा।

आज भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम अनुमान के पहले प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट ने अपना मानसून अनुमान जारी कर दिया था। स्काईमेट ने भी मॉनसून सामान्य रहने का अनुमान जताया था।  हालांकि Skymet ने अनुमान लगाया था कि लोंग पीरियड एवरेज रेनफॉल 103 पर्सेंट होगा।

मौसम विभाग के अनुसार जून से सितंबर की वर्षा के लिए LPA का अनुमान 880.6 मिलीमीटर है, जिसका अर्थ है कि यदि पूर्वानुमान सही है, तो देश में वास्तविक वर्षा लगभग 907 मिलीमीटर हो सकती है। पूर्वानुमान में 5 फीसदी प्लस और माइनस है।

LPA के 96-104 प्रतिशत के बीच वर्षा को सामान्य वर्षा माना जाता है।

भारत भर में वास्तविक वर्षा 2020 में एलपीए का 109 प्रतिशत थी, जबकि 2019 में यह एलपीए का 110 फीसदी था।

स्काईमेट ने यह भी कहा कि 2021 में देश भर में सामान्य से ऊपर-सामान्य बारिश होने की 85 प्रतिशत संभावना है और इस साल देश में बारिश सामान्य से नीचे रहने और व्यापक सूखे की कोई संभावना नहीं है।

2020 के दक्षिण-पश्चिम मानसून का मौसम औसत से 9 फीसदी ऊपर था, जिससे यह लगातार दूसरे साल बारिश सामान्य से अधिक रही।

कोई टिप्पणी नहीं: