नई दिल्ली। मार्च में खाद्य एवं अखाद्य तेलों के आयात में 2.6 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल आयात 980,243 टन का हुआ है जबकि पिछले साल मार्च में इनका आयात 955,422 टन का हुआ था।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसईए के अनुसार चालू तेल वर्ष 2020-21, नवंबर-20 से अक्टूबर-21 के पहले पांच महीनों नवंबर-20 से मार्च-21 के दौरान खाद्य एवं अखाद्य तेलों के आयात में 2.6 फीसदी की गिरावट आकर कुल आयात 5,375,003 टन का ही हुआ है जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में इनका आयात 5,519,213 टन का हुआ है।
एसईए के अनुसार चालू तेल वर्ष 2020-21 के पहले पांच महीनों नवंबर-20 से मार्च-21 के दौरान 5,240,326 टन खाद्य तेलों का और 134,677 टन अखाद्य तेलों का आयात हुआ है जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में 5,396,365 टन खाद्य तेलों का और 122,848 टन अखाद्य तेलों का आयात हुआ था।
एसईए के अनुसार फरवरी के मुकाबले मार्च में आयातित खाद्य तेलों की कीमतों में तेजी आई है। मार्च में आरबीडी पॉमोलीन के दाम बढ़कर भारतीय बंदरगाह पर 1,075 डॉलर प्रति टन हो गए, जबकि फरवरी में इसके भाव 1,057 डॉलर प्रति टन थे। इसी तरह से क्रुड पाम तेल के भाव फरवरी के 1,089 डॉलर प्रति टन से बढ़कर मार्च में 1,126 डॉलर प्रति टन हो गए।
14 अप्रैल 2021
मार्च में खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात 2.6 फीसदी बढ़ा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें