कुल पेज दृश्य

19 अप्रैल 2021

गेहूं की सरकारी खरीद 113 लाख टन के पार, हरियाणा से सबसे ज्यादा

नई दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2021-22 में न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर भारतीय खाद्य निगम, एफसीआई अभी तक 113,60,364 टन गेहूं की खरीद कर चुकी है जबकि पिछले सीजन की समान अवधि में केवल 2,48,764 टन गेहूं की खरीद ही हो पाई थी। अभी तक हुई कुल खरीद में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी हरियाणा की है।


खाद्वय मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में हरियाणा से अभी तक एमएसपी पर 44,55,484 टन गेहूं की खरीद हो चुकी है, जबकि पिछले रबी सीजन में राज्य से खरीद देरी से शुरू हो पाई थी। पंजाब से चालू रबी में 34,39,603 टन गेहूं की सरकारी खरीद हो चुकी है जोकि पिछले रबी सीजन की समान अवधि के 1,83,820 टन से ज्यादा है। मध्य प्रदेश से चालू रबी में 28,49,448 टन गेहूं की सरकारी खरीद हो चुकी है जबकि पिछले रबी की समान अवधि में राज्य से 37,773 टन गेहूं की खरीद ही हो पाई थी।

अन्य राज्यों में उत्तर प्रदेश से चालू रबी में एमएसपी पर 3,04,504 टन गेहूं की सरकारी खरीद हो चुकी है जोकि पिछले रबी के 18,680 टन से ज्यादा है। राजस्थान से गेहूं की खरीद बढ़कर चालू रबी में अभी तक 2,38,389 टन की हो चुकी है जबकि पिछले रबी सीजन की समान अवधि में केवल 8,237 टन गेहूं की खरीद ही हो पाई थी। उत्तराखंड से 28,110 टन, गुजरात से 36,360 टन, दिल्ली से 1,320 टन और हिमाचल प्रदेश से 171 टन गेहूं की खरीद हो चुकी है।

केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन 2021-22 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी 1,975 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है, जबकि पिछले रबी में 1,925 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी पर था।

कोई टिप्पणी नहीं: