आर एस राणा
नई दिल्ली। विश्व बाजार में भाव कम होने के कारण चालू वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही अप्रैल से जून के दौरान डीओसी के निर्यात में 24 फीसदी की गिरावट आकर कुल निर्यात 5,71,325 टन का ही हुआ है। जून में इसके निर्यात में सबसे ज्यादा कमी 56 फीसदी की आई है।
सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (एसईए) के कार्यकारी निदेशक डॉ. बीवी मेहता ने बताया कि विश्व बाजार में भाव कम होने के कारण भारत से निर्यात में कमी आई है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में दक्षिण कोरिया की आयात मांग तो 88 फीसदी ज्यादा रही, लेकिन वियतनाम और थाइलैंड की आयात मांग में क्रमश: 49.96 फीसदी और 42.27 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। ताईवान की मांग भी इस दौरान 6.81 फीसदी घटी है।
जून में निर्यात में में आई सबसे ज्यादा गिरावट
एसईए के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2019-20 के अप्रैल से जून के दौरान देश से केवल 5,71,325 टन डीओसी का ही निर्यात हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की समान अवधि में 7,51,158 टन डीओसी का निर्यात हुआ था। जून महीने में डीओसी के निर्यात में सबसे ज्यादा 56 फीसदी की गिरावट आकर कुल निर्यात 1,14,972 टन का ही हुआ है जबकि पिछले साल जून में इनका निर्यात 2,63,163 टन का हुआ था। जून में सोया डीओसी के साथ ही सरसों डीओसी और केस्टर डीओसी के निर्यात में भी कमी आई है।
सोया डीओसी के भाव घटे, सरसों और केस्टर डीओसी के बढ़े
सोया डीओसी का भाव भारतीय बंदरगाह पर जून में घटकर 445 डॉलर प्रति टन रह गया जबकि अप्रैल में इसका औसत भाव 460 डॉलर प्रति टन था। सरसों डीओसी का भाव अप्रैल के 220 डॉलर प्रति टन से बढ़कर जून में औसत भाव 221 डॉलर प्रति टन हो गया। केस्टर डीओसी का भाव अप्रैल के औसत भाव 77 डॉलर प्रति टन से बढ़कर जून में 109 डॉलर प्रति टन हो गया।....... आर एस राणा
नई दिल्ली। विश्व बाजार में भाव कम होने के कारण चालू वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही अप्रैल से जून के दौरान डीओसी के निर्यात में 24 फीसदी की गिरावट आकर कुल निर्यात 5,71,325 टन का ही हुआ है। जून में इसके निर्यात में सबसे ज्यादा कमी 56 फीसदी की आई है।
सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (एसईए) के कार्यकारी निदेशक डॉ. बीवी मेहता ने बताया कि विश्व बाजार में भाव कम होने के कारण भारत से निर्यात में कमी आई है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में दक्षिण कोरिया की आयात मांग तो 88 फीसदी ज्यादा रही, लेकिन वियतनाम और थाइलैंड की आयात मांग में क्रमश: 49.96 फीसदी और 42.27 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। ताईवान की मांग भी इस दौरान 6.81 फीसदी घटी है।
जून में निर्यात में में आई सबसे ज्यादा गिरावट
एसईए के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2019-20 के अप्रैल से जून के दौरान देश से केवल 5,71,325 टन डीओसी का ही निर्यात हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की समान अवधि में 7,51,158 टन डीओसी का निर्यात हुआ था। जून महीने में डीओसी के निर्यात में सबसे ज्यादा 56 फीसदी की गिरावट आकर कुल निर्यात 1,14,972 टन का ही हुआ है जबकि पिछले साल जून में इनका निर्यात 2,63,163 टन का हुआ था। जून में सोया डीओसी के साथ ही सरसों डीओसी और केस्टर डीओसी के निर्यात में भी कमी आई है।
सोया डीओसी के भाव घटे, सरसों और केस्टर डीओसी के बढ़े
सोया डीओसी का भाव भारतीय बंदरगाह पर जून में घटकर 445 डॉलर प्रति टन रह गया जबकि अप्रैल में इसका औसत भाव 460 डॉलर प्रति टन था। सरसों डीओसी का भाव अप्रैल के 220 डॉलर प्रति टन से बढ़कर जून में औसत भाव 221 डॉलर प्रति टन हो गया। केस्टर डीओसी का भाव अप्रैल के औसत भाव 77 डॉलर प्रति टन से बढ़कर जून में 109 डॉलर प्रति टन हो गया।....... आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें