आर एस राणा
नई
दिल्ली। किसानों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने गेहूं के आयात शुल्क
में 10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी की गई
अधिसूचना के अनुसार आयात शुल्क को 30 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी कर दिया गया
है।
बैंगलुरु के गेहूं आयातक नवीन गुप्ता ने बताया कि 30 फीसदी
आयात शुल्क पर भी आयात सौदे नहीं हो रहे है, अत: 40 फीसदी पर आयात की
संभावना पूरी समाप्त हो गई हैं। उन्होंने बताया कि यूक्रेन के गेहूं का भाव
215 डॉलर प्रति टन (सीएंडएफ) है। अत: 40 फीसदी आयात शुल्क जोड़ दे तो,
भारतीय बंदरगाह पहुंच इसका भाव 2,320 रुपये प्रति क्विंटल (बंदरगाह के खर्च
मिलाकर) हो जायेगा तथा बैंगलुरु मिल पहुंच इसका भाव 2,400 रुपये प्रति
क्विंटल होगा। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान से बैंगलुरु पहुंच
गेहूं के सौदे 2,130 से 2,180 रुपये प्रति क्विंटल के हो रहे हैं।
आस्ट्रेलियाई गेहूं के भाव 270 डॉलर प्रति टन (सीएंडएफ) हैं।
समर्थन मूल्य में 105 रुपये की बढ़ोतरी
केंद्र
सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन 2019-20 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन
मूल्य (एमएसपी) 1,840 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है जबकि पिछले रबी
में इसका एमएसपी 1,735 रुपये प्रति क्विंटल था। अत: चालू रबी के लिए समर्थन
मूल्य में 105 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है। केंद्र सरकार ने
चालू रबी विपणन सीजन 2019-20 में समर्थन मूल्य पर 357 लाख टन गेहूं की खरीद
का लक्ष्य तय किया है जबकि पिछले रबी में 357.92 लाख टन गेहूं की खरीद हुई
थी। चालू रबी सीजन 2019 में देश में गेहूं की रिकार्ड पैदावार 991.2 लाख
टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल 971.1 लाख टन का उत्पादन हुआ था।
समर्थन मूल्य पर धीमी खरीद
चालू
रबी विपणन सीजन 2019-20 में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गेहूं की
सरकारी खरीद 62.80 फीसदी पिछड़ कर 70.10 लाख टन ही हुई है जबकि पिछले रबी
सीजन की समान अवधि में 188.49 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी थी। अभी तक हुई
कुल खरीद में सबसे ज्यादा हरियाणा से 38.68 लाख टन गेहूं खरीदा गया है,
हालांकि पिछले साल राज्य से इस समय तक 66.08 लाख टन की खरीद हो चुकी थी।
पंजाब से चालू रबी में अभी तक समर्थन मूल्य पर केवल 6.51 लाख टन गेहूं ही
खरीदा गया है जबकि पिछले साल इस समय तक राज्य से 72.07 लाख टन की खरीद हो
चुकी थी। मध्य प्रदेश से चालू रबी में 18.88 लाख टन गेहूं की खरीद ही हुई
है जबकि पिछले साल इस समय तक 34.32 लाख टन की खरीद हो चुकी थी। उत्तर
प्रदेश से चालू रबी में 3.70 लाख टन गेहूं ही खरीदा गया है जबकि पिछले रबी
की समान अवधि में 9.47 लाख टन की खरीद हो चुकी थी।..............आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें