कुल पेज दृश्य

28 अप्रैल 2019

पंजाब ने केंद्र से गेहूं के मानकों में ढील देने की मांग की

आर एस राणा
नई दिल्ली। बेमौसम बारिश के कारण फसल को हुए नुकसान को देखते हुए पंजाब सरकार ने गेहूं के खरीद मानदंडों में छूट दिये जाने की मांग की है। राज्य के मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है कि बेमौसम बारिश के कारण किसानों को हुई फसल के नुकसान के मद्देनजर गेहूं खरीद के लिए नियमों में ढील दी जाये।
उधर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आरोप लगाया कि राज्य में गेहूं किसानों को परेशान किया जा रहा है और नमी जांच करने वाली मशीनों में ‘संगठित धांधलेबाजी’ के माध्यम से धन ऐंठा जा रहा है।
पंजाब से अभी तक केवल 2.90 लाख टन की हुई है खरीद
कटाई के समय हुई बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल में नमी की मात्रा बढ़ गई, जिस कारण मंडियों में किसानों से खरीद कम की जा रही है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अनुसार राज्य से चालू रबी विपणन सीजन 2019-20 में 22 अप्रैल तक 2.90 लाख टन गेहूं की खरीद ही न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की गई है। चालू रबी में राज्य से गेहूं की खरीद का लक्ष्य 125 लाख टन का तय किया गया है तथा खरीद के लिए राज्य में एफसीआई ने 413 और राज्य सरकार की एजेंसियों ने 1,423 केंद्र खोले हुए हैं। राज्य की मंडियों से गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद पहली अप्रैल से शुरू हो गई थी, तथा खरीद 25 मई 2019 तक जारी रहेगी।
कुल खरीद 55.17 लाख टन
एफसीआई के अनुसार चालू रबी विपणन सीजन 2019-20 में एमएसपी पर कुल 55.17 लाख टन गेहूं की खरीद हुई है, इसमें सबसे ज्यादा हरियाणा से 28.54 लाख टन, मध्य प्रदेश से 18.89 लाख टन, उत्तर प्रदेश से 2.78 लाख टन और राजस्थान से 1.97 लाख टन गेहूं खरीदा गया है। कृषि मंत्रालय के दूसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार चालू रबी सीजन में गेहूं का उत्पादन बढ़कर 991.2 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल देश में 971.1 लाख टन गेहूं का उत्पादन हुआ था। 
गेहूं का समर्थन मूल्य 1,840 रुपये
केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन 2019-20 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 1,840 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है, जबकि पिछले रबी विपणन सीजन में गेहूं का एमएसपी 1,735 रुपये प्रति क्विंटल था। ........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: