आर एस राणा
नई
दिल्ली। वित्त वर्ष 2018-19 के पहले 11 महीनों अप्रैल से फरवरी के दौरान
एग्री उत्पादों का कुल निर्यात मूल्य से हिसाब से बढ़कर 2,40,067.07 करोड़
रुपये का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2017-18 में निर्यात 2,46,336.12
करोड़ रुपये का हुआ था। इस दौरान बासमती चावल के साथ ही प्रोसेस फूड
उत्पादों के निर्यात में बढ़ोतरी हुई है। वित्त वित्त वर्ष 2016-17 के
दौरान एग्री उत्पादों का निर्यात 2,23,814.49 करोड़ रुपये का हुआ था।
वाणिज्य
एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार वित्त वर्ष 2018-19 के पहले 11 महीनों
अप्रैल से फरवरी में मरीन उत्पादों का निर्यात 13,14,066 टन का 43,947.04
करोड़ रुपये का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2017-18 में कुल 14,30,226.83
टन का 47,634.57 करोड़ रुपये का हुआ था। बासमती चावल का निर्यात वित्त
वर्ष 2018-19 के अप्रैल से फरवरी के दौरान 38,55,135 टन का 28,598.91 करोड़
रुपये का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष में इसका कुल निर्यात 40,51,896 टन
का 26,841.19 करोड़ रुपये का हुआ था।
गैर-बासमती चावल का निर्यात घटा
मंत्रालय
के अनुसार बेफेलो मीट का निर्यात वित्त वर्ष 2018-19 के पहले 11 महीनों
11,16,363 टन का 22,924.50 करोड़ रुपये का हुआ है जबकि वित्त वर्ष 2017-18
में इसका निर्यात 13,48,225 टन का 25,988.45 करोड़ रुपये का हुआ था। मसालों
का निर्यात वित्त वर्ष 2018-19 के पहले 11 महीनों में 9,52,074 टन का
20,406.71 करोड़ रुपये का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान
कुल निर्यात 10,81,335 टन का 20,013.68 करोड़ रुपये का हुआ था। गैर बासमती
चावल का निर्यात वित्त वर्ष 2018-19 के अप्रैल से फरवरी के दौरान 67,11,007
टन का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2017-18 में गैर बासमती चावल का कुल
निर्यात 86,33,237 टन का 22,927 करोड़ रुपये का हुआ था।
डीओसी के साथ ही चीनी के निर्यात में हुई बढ़ोतरी
डीओसी
का निर्यात वित्त वर्ष 2018-19 के अप्रैल से फरवरी के दौरान 38,98,666 टन
का 9,061.94 करोड़ रुपये का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2017-18 में
डीओसी का कुल निर्यात 35,26,526 टन का 6,968.90 करोड़ रुपये का हुआ था।
चीनी का निर्यात वित्त वर्ष 2018-19 के अप्रैल से जनवरी के दौरान 32,68,074
टन का 7,892.50 करोड़ रुपये का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष में चीनी का
निर्यात 17,58,036 टन का 5,228.73 करोड़ रुपये का ही निर्यात हुआ था।
केस्टर तेल का निर्यात मूल्य में घटा
केस्टर
तेल का निर्यात वित्त वर्ष 2018-19 के पहले 11 महीनों अप्रैल से फरवरी के
दौरान 5,584.73 करोड़ रुपये का, चाय का निर्यात 5,310.74 करोड़ रुपये का और
काफी का निर्यात 4,985.57 करोड़ रुपये और ताजा सब्जियों का निर्यात
4,814.56 करोड़ रुपये का हुआ है। बीते वित्त वर्ष 2017-18 में केस्टर तेल
का निर्यात 6,730 करोड़ रुपये, चाय का निर्यात 5,396.39 करोड़ रुपये का तथा
ताजा सब्जियों का निर्यात 4,997.49 करोड़ रुपये और ताजे फलों का निर्यात
4,746.31 करोड़ रुपये का हुआ था।....... आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें