कुल पेज दृश्य

21 जनवरी 2019

रबी में गेहूं, दलहन और मोटे अनाजों की बुवाई में आई कमी

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी फसल सीजन में गेहूं, दलहन और मोटे अनाजों के साथ ही धान की पोराई में कमी आई है। देश के कई राज्यों में मानसूनी बारिश सामान्य से कम होने का असर फसलों की बुवाई पर पड़ा है। गेहूं की बुवाई में 2.57 फीसदी, दलहन की बुवाई में 5.57 फीसदी, मोटे अनाजों की बुवाई में 13.88 फीसदी और धान की रोपाई में 21.51 फीसदी की कमी आई है। 
कृषि मंत्रालय के अनुसार रबी सीजन की प्रमुख फसल गेहूं की बुवाई चालू सीजन में 18 जनवरी तक 296.05 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 303.87 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी। गेहूं की बुवाई समान्यत: 306.29 लाख हेक्टेयर में होती है।
दलहन की बुवाई 5.57 फीसदी पिछड़ी
रबी दलहन की बुवाई चालू सीजन में 5.57 फीसदी घटकर 149.01 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल इस समय तक 157.80 लाख हेक्टेयर में इनकी बुवाई हो चुकी थी। रबी दलहन की प्रमुख फसल चना की बुवाई 9.96 फीसदी घटकर अभी तक केवल 95.40 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 105.95 लाख हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी थी।
मसूर और उड़द की बुवाई कम
अन्य दालों में मसूर की बुवाई चालू सीजन में 16.85 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 17.18 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी। उड़द और मूंग की बुवाई चालू रबी में क्रमश: 6.75 और 4.98 लाख हेक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुवाई क्रमश: 7.50 और 4.89 लाख हेक्टेयर में हुई थी। मटर की बुवाई जरुर चालू रबी में पिछले साल के 9.30 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 10.31 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है। 
मोटे अनाजों की बुवाई 13.88 फीसदी पिछड़ी
मोटे अनाजों की बुवाई चालू रबी में 13.88 फीसदी घटकर 46.66 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 54.18 लाख हेक्टेयर में इनकी बुवाई हो चुकी थी। मोटे अनाजों में ज्वार की बुवाई चालू रबी में 18.75 फीसदी घटकर केवल 24.60 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 30.27 लाख हेक्टेयर में इसकी बुवाई हो चुकी थी। मक्का और जौ की बुवाई चालू रबी में क्रमश: 14.13 और 7.23 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुवाई क्रमश: 15.62 और 7.43 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी। रागी और बाजरा की बुवाई में भी पिछले साल की तुलना में कमी आई है। 
तिलहन की बुवाई में हल्की कमी
तिलहन की बुवाई चालू रबी में 0.95 फीसदी घटकर 78.45 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 79.20 लाख हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी थी। रबी तिलहन की प्रमुख फसल सरसों की बुवाई जरुर पिछले साल के 66.77 लाख हेक्टेयर से 2.84 फीसदी बढ़कर 68.66 लाख हेक्टेयर में हुई है। मूंगफली और असली की बुवाई चालू रबी में घटकर क्रमश: 4.08 और 3.37 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुवाई क्रमश: 5.25 और 3.97 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी। सनफ्लावर की बुवाई में पिछले साल की तुलना में कमी आई है।
धान की रोपाई 21.51 फीसदी घटी
धान की रोपाई चालू सीजन में 21.61 फीसदी घटकर केवल 17.93 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 22.84 लाख हेक्टेयर में इसकी रोपाई हो चुकी थी।......   आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: