आर एस राणा
नई
दिल्ली। उत्तर प्रदेश में चालू पेराई सीजन 2018-19 (अक्टूबर से सितंबर)
में पहली अक्टूबर 2018 से पहली जनवरी 2019 तक 31.82 लाख टन चीनी का उत्पादन
ही हुआ है जबकि पिछले पेराई सीजन की समान अवधि में 34.42 लाख टन चीनी का
उत्पादन हो चुका था। चीनी मिलों द्वारा गन्ने की पेराई धीमी गति से करने के
कारण चीनी उत्पादन में कमी आई है।
चालू पेराई सीजन में राज्य की
चीनी मिलों ने 2,933.44 क्विंटल गन्ने की पेराई ही की है जबकि पिछले पेराई
सीजन की समान अवधि में 3,391.82 टन गन्ने की पेराई की जा चुकी थी। चालू
पेराई सीजन में गन्ने में रिकवरी की औसतन 10.85 की दर आ रही है जबकि पेराई
सीजन में इस समय केवल 10.15 फीसदी की औसतन रिकवरी आ रही थी। राज्य में 117
चीनी मिलों में पेराई चल रही है।
यूपी शुगर मिल्स एसोसिएशन
(यूपीएसएमए) के अनुसार पहली जनवरी 2019 को पेराई सीजन 2017-18 का चीनी
मिलों पर किसानों का बकाया 1,875.19 करोड़ रुपये बचा हुआ है जबकि चालू
पेराई सीजन 2018-19 (अक्टूबर से सितंबर) में पहली जनवरी तक राज्य की चीनी
मिलों ने 9,364.33 करोड़ रुपये का गन्ना खरीदा है तथा इसमें से अभी तक केवल
2,594.90 करोड़ रुपये का ही भुगतान किया है।..... आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें