कुल पेज दृश्य

21 जनवरी 2019

खरीफ में ग्वार सीड का उत्पादन 7.42 फीसदी बढ़ने का अनुमान

आर एस राणा
नई दिल्ली। प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान में जहां ग्वार सीड के उत्पादन में बढ़ोतरी का अनुमान है, वहीं राजस्थान और गुजरात में उत्पादन में कमी आने की आशंका है। चालू खरीफ में ग्वार सीड का उत्पादन 17.22 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल 16.03 लाख टन का ही उत्पादन हुआ था।
प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान में ग्वार सीड के उत्पादन में 16.96 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल उत्पादन 14.55 लाख टन होने का अनुमान है। राज्य के कृषि निदेशालय के द्वारा जारी दूसरे अग्रिम अनुमान के चालू खरीफ में ग्वार सीड की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता 471 किलोग्राम आई है। पिछले साल राज्य में ग्वार सीड का उत्पादन केवल 12.44 लाख टन का ही हुआ था जबकि पिछले साल प्रति हेक्टेयर उत्पादकता केवल 363 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की ही आई थी।
राजस्थान में खरीफ में ग्वार सीड की बुवाई 30,87,761 हेक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल राज्य में 34,32,293 हेक्टेयर में ग्वार सीड की बुवाई हुई थी।
हरियाणा में उत्पादन अनुमान कम
हरियाणा राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार फसल सीजन 2018-19 में राज्य में ग्वार सीड का उत्पादन घटकर 1,94,000 टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल राज्य में 2,23,00 टन का उत्पादन हुआ था। चालू सीजन में राज्य में ग्वार सीड की बुवाई 2,46,000 हेक्टेयर में हुई थी जबकि पिछले साल राज्य में 2,73,000 हेक्टेयर में ग्वार सीड की बुवाई हुई थी। 
ग्वार सीड का उत्पादन गुजरात में भी घटने का अनुमान
उधर गुजरात के कृषि निदेशालय के अनुसार राज्य में ग्वार सीड का उत्पादन 73,000 टन ही होने का अनुमान है जबकि राज्य में ग्वार सीड की बुवाई 1,35,000 हेक्टेयर में हुई थी। पिछले साल गुजरात में 1,36,000 टन ग्वार सीड का उत्पादन हुआ था, जबकि बुवाई 2,05,000 हेक्टेयर में हुई थी।
पहले 8 महीनों में निर्यात बढ़ा
एपिडा के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2018-19 के पहले 8 महीनों अप्रैल से नवंबर के दौरान ग्वार गम उत्पादों का निर्यात 3,30,978 टन का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,22,055 टन का निर्यात हुआ था। मूल्य के हिसाब से चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में ग्वार गम उत्पादों का निर्यात 3,053 करोड़ रुपये का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की समान अवधि में 2,589 करोड़ रुपये का ही निर्यात हुआ था।
स्टॉकिस्ट बढ़ा सकते हैं थाव
जानकारों के अनुसार चालू सीजन में कुल उपलब्धता ज्यादा है, साथ ही ग्वार गम उत्पादों में निर्यात मांग भी कमजोर रही, जिस कारण भाव में नरमी बनी हुई थी। हालांकि स्टॉकिस्ट भाव तेज करना चाहते है, इसलिए आगे इसके भाव में सुधार बनने की आशंका है। प्रमुख उत्पादक मंडी जोधपुर में ग्वार सीड के भाव गुरूवार को 4,400 रुपये और ग्वार गम के भाव 8,700 रुपये प्रति क्विंटल रहे। .........  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: