आर एस राणा
नई
दिल्ली। दिसंबर में खाद्य एवं अखाद्य तेलों के आयात में 11 फीसदी की
बढ़ोतरी होकर कुल आयात 12,11,164 टन का हुआ है जबकि पिछले साल दिसंबर में
इनका आयात 10,88,783 टन का हुआ था।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स
एसोसिएशन आफ इंडिया (एसईए) के कार्यकारी निदेशक डा. बी वी मेहता ने बताया
कि दिसंबर में खाद्य तेलों का आयात 11,45,794 टन और अखाद्य तेलों का आयात
65,370 टन का हुआ है जबकि पिछले साल दिसंबर में खाद्य तेलों का आयात
10,58,289 टन का और अखाद्य तेलों का आयात 30,494 टन का हुआ था। उन्होंने
बताया कि चालू तेल वर्ष 2018-19 (नवंबर से अक्टूबर) के पहले दो महीनों
नवंबर-दिसंबर में खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात 0.32 फीसदी घटकर
22,83,604 टन का हुआ है जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में इनका आयात
23,37,593 टन का हुआ था।
पॉम और रिफाइंड तेल के आयात शुल्क में अंतर कम
केंद्र
सरकार ने 31 दिसंबर 2019 को मलेशिया से आयातित क्रुड पॉम तेल पर आयात
शुल्क को 44 फीसदी से घटाकर 40 फीसदी और रिफाइंड तेल पर आयात शुल्क को 54
फीसदी से घटाकर 45 फीसदी कर दिया था। इसके अलावा इंडोनेशिया से आयातित
क्रुड पॉम तेल के आयात पर शुल्क को 44 फीसदी से घटाकर 40 फीसदी और रिफाइंड
तेल के आयात पर शुल्क को 54 से घटाकर 50 फीसदी कर दिया। उद्योग का मानना है
कि क्रुड पॉम तेल और रिफाइंड पाम तेल के आयात शुल्क में अंतर कम होने के
कारण आगामी दिनों में क्रुड के बजाए रिफाइंड तेलों का आयात बढ़ेगा, जिसका
असर घरेलू बाजार में पॉम की खेती के साथ ही उद्योग पर भी पड़ेगा।
विश्व बाजार में खाद्य तेलों के भाव में आई गिरावट
आयातित
आरबीडी पॉम तेल के भाव दिसंबर में भारतीय बंदरगाह पर औसतन 518 डॉलर प्रति
टन रहे जोकि नवंबर के 510 डॉलर की तुलना में तो बढ़े हैं लेकिन पिछले साल
दिसंबर में इसके औसतन भाव 661 डॉलर प्रति से घटे हैं। इसी तरह से क्रुड पॉम
तेल के भाव 482 डॉलर प्रति टन जोकि नवंबर के 472 डॉलर प्रति टन से तो बढ़े
हैं लेकिन पिछले साल दिसंबर के 662 डॉलर प्रति टन से घटे हैं। क्रुड सोया
तेल के भाव भारतीय बंदरगाह पर दिसंबर में औसतन 679 डॉलर प्रति टन रहे।
मेहता ने बताया कि उपलब्धता ज्यादा होने के कारण विश्व बाजार में खाद्य
तेलों की कीमतों में सालभर में 15 से 30 फीसदी की गिरावट आई है।..... आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें