कुल पेज दृश्य

13 जनवरी 2019

सस्ती दालों की खरीद में राज्यों की बेरुखी, मात्र साढ़े पांच लाख टन के किए सौदे

आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अगस्त में राज्य सरकारों को सस्ती दालें बेचने का फैसला किया था, लेकिन पांच महीने बीतने के बावजूद राज्यों की बेरुखी के कारण केंद्रीय पूल से अभी तक मात्र 5.50 लाख टन दालें ही राज्यों ने खरीदी हैं। केंद्रीय पूल से राज्यों को दालों की बिक्री थोक मूल्य से 15 रुपये प्रति किलो सस्ते भाव पर बेचने का फैसला केंद्र सरकार ने 9 अगस्त 2018 को लिया था।
केंद्रीय पूल में दालों का स्टॉक ज्यादा है जबकि राज्यों की मांग सीमित मात्रा में आ रही है। दलहन को स्टॉक में ज्यादा समय तक रख भी नहीं सकते, इसलिए सार्वजनिक कपंनियों को आगे खुले बाजार में बिकवाली ज्यादा करनी पड़ेगी। सूत्रों के अनुसार नेफेड ने खुले बाजार में अभी तक 12 लाख टन से ज्यादा दालें बेची हैं। नेफेड उत्पादक राज्यों में 4,050 से 4,405 रुपये प्रति क्विंटल के भाव चना बेच रही है जबकि नेफेड ने चना की खरीद समर्थन मूल्य 4,620 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की थी।
नेफेड के पास 38 लाख टन दालों का स्टॉक
सूत्रों के अनुसार नेफेड के पास दलहन का करीब 38 लाख टन का बकाया स्टॉक है जबकि चालू खरीफ में उड़द, मूंग और अरहर की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद चल रही है। प्राइस स्पोर्ट स्कीम के तहत नेफेड ने पिछले दो सालों में 51.62 लाख टन दालों की खरीद की है। इसके अलावा भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के पास भी दालों का बकाया स्टॉक है।  
उड़द, मूंग और अरहर की हो रही है एमएसपी पर खरीद
खरीफ के बाद रबी में भी दालों की पैदावार कम होने की आशंका है लेकिन उत्पादक मंडियों में भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) ने नीचे ही बने हुए हैं, इसलिए केंद्रीय एजेंसियों का आगे दलहन की समर्थन मूल्य पर और खरीद करनी होगी। ऐसे में केंद्रीय पूल में दालों का स्टॉक और बढ़ेगा। नेफेड ने चालू खरीफ विपणन सीजन 2018-19 में एमएसपी पर 2.93 लाख टन मूंग, 3.22 लाख टन उड़द और 23,475 टन अरहर का खरीद की है। 
मंडियों में भाव समर्थन मूल्य से नीचे 
दलहन कारोबारी राधाकिशन गुप्ता ने बताया कि उत्पादक मंडियों में अरहर के भाव 4,700 से 5,500 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे है जबकि केंद्र सरकार ने अरहर का समर्थन मूल्य 5,675 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है। इसी तरह से मंडियों में उड़द के भाव 4,000 से 4,500 रुपये प्रति क्विंटल हैं जबकि उड़द का एमएसपी 5,600 रुपये प्रति क्विंटल है। मूंग के भाव उत्पादक मंडियों में 4,700 से 5,700 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं जबकि मूंग का एमएसपी 5,975 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है।
खरीफ में दलहन उत्पादन घटने का अनुमान
कृषि मंत्रालय के पहले आरंभिक अनुमान के अनुसार चालू खरीफ सीजन 2018-19 में दालों का उत्पादन घटकर 92.2 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि पिछले साल खरीफ में 93.4 लाख टन का उत्पादन हुआ था। चालू रबी में दालों की बुवाई 5.73 फीसदी घटकर 147.91 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल इस समय तक 156.90 लाख हेक्टेयर में इनकी बुवाई हो चुकी थी। रबी की प्रमुख फसल चना की बुवाई 10.14 फीसदी घटकर 94.61 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 105.28 लाख हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी थी।.............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: