आर एस राणा
नई दिल्ली। आगामी फसल सीजन 2017-18 में कनाडा में मसूर के साथ ही मटर के उत्पादन में कमी आने की आशंका है। सूत्रों के अनुसार कनाडा से मसूर के साथ ही मटर का बड़ी मात्रा में निर्यात भारत को होता है, तथा भारत में चालू सीजन में मसूर के साथ ही मटर का उत्पादन ज्यादा होने से कुल उपलब्धता ज्यादा है जिसकी वजह से भारत में इनके भाव नीचे है। इसीलिए कनाडा में मसूर के साथ ही मटर के भाव नीचे बने हुए हैं।
कनाडा की सरकारी संस्था एग्रीकल्चर एंड एग्री फूड (एएफसी) के अनुसार 2017-18 में कनाडा में मसूर का उत्पादन 28 लाख टन होने का अनुमान है जबकि अप्रैल में 31 लाख टन उत्पादन का अनुमान लगाया था। इसी तरह से मटर के उत्पादन अनुमान में 1.5 लाख टन की कटौती की है। फसल सीजन 2017-18 में कनाडा में मटर का उत्पादन 41 लाख टन होने का अनुमान है जबकि अप्रैल में 42.50 लाख टन उत्पादन का अनुमान लगाया था। फसल सीजन 2016-17 में कनाडा में मटर का उत्पादन 48.36 लाख टन का हुआ था।
सूत्रों के अनुसार चालू फसल सीजन 2016-17 में कनाडा से 7.27 लाख टन मसूर का निर्यात मध्य मई तक हुआ है जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 1.25 लाख टन ज्यादा है। प्रीमियम क्वालिटी की मसूर के भाव वेस्टन कनाडा में 48 सेंट प्रति पाउंड है जबकि नई फसल के सौदे 31 से 39 सेंटर प्रति पाउंड चल रही है। लाल मसूर के भाव 23 से 27 सेंटर प्रति पाउंड चल रहे हैं।............. आर एस राणा
नई दिल्ली। आगामी फसल सीजन 2017-18 में कनाडा में मसूर के साथ ही मटर के उत्पादन में कमी आने की आशंका है। सूत्रों के अनुसार कनाडा से मसूर के साथ ही मटर का बड़ी मात्रा में निर्यात भारत को होता है, तथा भारत में चालू सीजन में मसूर के साथ ही मटर का उत्पादन ज्यादा होने से कुल उपलब्धता ज्यादा है जिसकी वजह से भारत में इनके भाव नीचे है। इसीलिए कनाडा में मसूर के साथ ही मटर के भाव नीचे बने हुए हैं।
कनाडा की सरकारी संस्था एग्रीकल्चर एंड एग्री फूड (एएफसी) के अनुसार 2017-18 में कनाडा में मसूर का उत्पादन 28 लाख टन होने का अनुमान है जबकि अप्रैल में 31 लाख टन उत्पादन का अनुमान लगाया था। इसी तरह से मटर के उत्पादन अनुमान में 1.5 लाख टन की कटौती की है। फसल सीजन 2017-18 में कनाडा में मटर का उत्पादन 41 लाख टन होने का अनुमान है जबकि अप्रैल में 42.50 लाख टन उत्पादन का अनुमान लगाया था। फसल सीजन 2016-17 में कनाडा में मटर का उत्पादन 48.36 लाख टन का हुआ था।
सूत्रों के अनुसार चालू फसल सीजन 2016-17 में कनाडा से 7.27 लाख टन मसूर का निर्यात मध्य मई तक हुआ है जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 1.25 लाख टन ज्यादा है। प्रीमियम क्वालिटी की मसूर के भाव वेस्टन कनाडा में 48 सेंट प्रति पाउंड है जबकि नई फसल के सौदे 31 से 39 सेंटर प्रति पाउंड चल रही है। लाल मसूर के भाव 23 से 27 सेंटर प्रति पाउंड चल रहे हैं।............. आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें